गाजीपुर के हास्य कवि एवं मंच संचालक कवि विजय कुमार मधुरेश को मिला काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा डाक्ट्रेट मानद समतुल्य विद्या -वाचस्पति विशेष मानद सम्मान –

गाजीपुर के हास्य कवि एवं मंच संचालक कवि विजय कुमार मधुरेश को मिला काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा डाक्ट्रेट मानद समतुल्य विद्या -वाचस्पति विशेष मानद सम्मान –
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा एस के गुप्ता गाजीपुर
गाजीपुर। जिला अंतर्गत तुलसी सागर, सिद्धेश्वर नगर के जिला पत्रकार समिति में शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में निरंतर सक्रीयता को दृष्टिगत रखते हुए काशी हिन्दी विद्यापीठ के उप कुलपति डॉ. धर्मदेव यादव धर्मेश ने विद्यापीठ के कुलसचिव कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकुमार सिंह एवं औषधि पण्डित रंगबहादुर सिंह के प्रमुख संयोजन में आयोजित साहित्यिक संगोष्ठी में प्रख्यात शिक्षाविद् प्रोफेसर रणविजय सिंह के अध्यक्षता में उक्त विशेष मानद सम्मान भेंट किया गया। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गाजीपुर के डीजीएम. डा. अरविन्द कुमार, पूर्व बैंक अधिकारी दिनेशचन्द्र शर्मा, प्रोफेसर बालेश्वर विक्रम सिंह सहित अनेकों विशिष्ट लोगों के उपस्थिति में उपस्थित लोगों ने हास्य कवि विजय कुमार मधुरेश को विद्या -वाचस्पति विशेष मानद सम्मान मिलने पर प्रसन्नता का इजहार किया।