गौशाला में चल रहा गौ मांस व चमड़ी तस्करी का गोरखधंधा योगी सरकार में भी गौवंशो पर किया जा रहा अत्याचार

गौशाला में चल रहा गौ मांस व चमड़ी तस्करी का गोरखधंधा
योगी सरकार में भी गौवंशो पर किया जा रहा अत्याचार
बजरंगदल के कार्यकर्ता ने गौशाला संचालक पर लगाए गंभीर आरोप
आइडियल इंडिया न्यूज शरद कपूर
बिन्दू मौर्या
सीतापुर-विकास खंड रेउसा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरी गौशाला में गौवंशो के चमड़ी का फलफूल रहा कारोबार |योगी सरकार में भी गौशालाओं में नही सुरक्षित गौवंश | सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल अवध प्रान्त बिसवां के जिला संयोजक नीरज निगम ने बरी में बनी जनपद की सबसे बड़ी गौशाला के संचालक पर आरोप लगाते हुए थाना रेउसा में शिकायती पत्र देगे हुए बताया कि जब गौशाला का निरीक्षण किया गया तो गौशाला में गौवंश भूख प्यासे व बिना इलाज के तड़प तड़प कर दम तोड़ते नजर आए |हद तो तब हो गयी जब गौशाला से कुछ दूरी पर देखा गया तो गौशाला में मृतक दर्जनो की संख्या में गौवंश बालू में छिपे पाए गए और गौवंशों के शरीर पर चमड़ी व मांस नही था जिससे यह स्पष्ट होता हैं कि इस जनपद की सबसे बड़ी गौशाला में गौ मांस व चमड़ी का कारोबार भी किया जाता हैं आखिर किसी किसकी मिलीभगत से गौशाला में चल रहा चमड़ी का गोरखधंधा | आखिर कौन हैं इसका जिम्मेदार |योगी सरकार में गौवंशो पर अत्याचार करने वालो पर क्या होगी कार्यवाही य फिर यूँ ही मामले को बन्द बस्ते में किया जाएगा कैद|