विकास पाण्डेय तीरंदाज़ी प्रशिक्षक के पद पर हुए चयनित

विकास पाण्डेय तीरंदाज़ी प्रशिक्षक के पद पर हुए चयनित
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र” बागी” मीरजापुर
मीरजापुर जिले के कछवा पंचायत के अंतर्गत ग्राम तुलापुर के निवासी विकास पाण्डेय का चयन ऊ.प्र.अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा तीरंदाज़ी प्रशिक्षक के पद पर हुआ है वह अभी भारतीय खेल प्राधिकरण, सोनीपत, हरियाणा में तीरंदाज़ी प्रशिक्षक पद पर पिछले 07 वर्षों से कार्यरत है इनके पिता के.के.पाण्डेय भी वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक रहें है जो कि खेल विभाग में जिला क्रीड़ा अधिकारी पद से 2022 में सेवानिवृत्त हुए है ।इनके चयन पर मीरजापुर जनपद वासियों ने शुभकामना प्रेषित किया है ।