युवा उद्यमी वाहन को नगर विकास राज्यमंत्री ने झंडी दिखाकर किया रवाना*

*युवा उद्यमी वाहन को नगर विकास राज्यमंत्री ने झंडी दिखाकर किया रवाना*
आइडियल इंडिया न्यूज
शरद कपूर बिन्दू मौर्यो
सीतापुर — युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी वाहन को नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज चौराहे पर संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में मंत्री जी ने युवाओं को संबोधित भी किया।
वहां को हरी झंडी दिखाने के पूर्व वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व में एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जी के निर्देशन में यह सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।
सरकार की मंशा है कि हर वर्ष प्रदेश के लाखों युवाओं को किसी न किसी तरह से रोजगार से जोड़ा जाए जिससे उनका जीवन यापन सुचार रूप से हो सके। यह सरकार प्रदेश से बेरोजगारी भी समाप्त करने का बीड़ा उठा चुकी है।मंत्री ने कहा इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 100000 लोगों को रोजगार दिया जाएगा इस प्रकार 10 सालों में 10 लाख बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। यह अभियान युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की एक अनोखी पहल है, इसके साथ ही छोटा काम शुरू करने वाले युवाओं को₹500000 तक कर्ज दिया जाएगा जो ब्याज से मुक्त होगा। प्रदेश सरकार यूपी दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 25000 लाभार्थियों को कर्ज वितरित करावेगी राज्य मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सजक है और उनके हित में तमाम योजनाएं संचालित कर रही है
इस अवसर पर ऋषभ राठौड़, महेंद्र जायसवाल, जितेंद्र, संदीप गुप्ता, विक्रम सिंह पूर्व सभासद
पार्टी के तमाम कार्यकर्ता सहित शैलेंद्र राठौर भी उपस्थित थे।