वीडियो न्यूज़**राष्ट्र विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

राष्ट्र विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय सरस आजमगढ़
आजमगढ़ । जनपद के इटौरा स्थित संस्कार पाठशाला के परिसर में राष्ट्र विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार के उपकरणो को प्रस्तुत किया गया।
जहां विज्ञान के साथ-साथ अन्य विषयों की भी प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मैथमेटिक्स श्री धनंजय पांडेय का संस्कार पाठशाला के प्रबंधक राजीव त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि धनंजय पांडेय ने छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्र छात्राओं द्वारा लगाई गई विभिन्न विषयों पर प्रदर्शनी के बारे में विस्तृत जानकारी ली और बच्चों का उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य श्री चंदन सिंह ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम करने से बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा में निखार आता है। इस अवसर पर संस्कार पाठशाला के प्रबंधक राजीव त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर लगाई गई प्रदर्शनी कि भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहना की। इस अवसर पर सानवी बरनवाल अन्वी सिंह शशांक चौरसिया प्रियांशी यादव अदिति चौरसिया मानवी शर्मा तन्मय दुबे कृतिका दुबे आदि छात्र छात्राओं द्वारा इस प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
छात्र-छात्राओं के अभिभावको ने छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में उपस्थित होकर उनका उत्साह वर्धन किया वही आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडेय सरस ने बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए बधाई दी।