उत्तर प्रदेश की ब्रांड एंबेसडर, सीनियर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, लेखिका डॉ रानी शुक्ला को मिला “विश्व प्रतिभा अंतराष्ट्रीय अवॉर्ड”*

*उत्तर प्रदेश की ब्रांड एंबेसडर, सीनियर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, लेखिका डॉ रानी शुक्ला को मिला “विश्व प्रतिभा अंतराष्ट्रीय अवॉर्ड”*
आइडियल इंडिया न्यूज़
ब्यूरो डेस्क लुंबिनी
लुंबनी, नेपाल 22 फरवरी। बहु-प्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह नेपाल में शनिवार संपन्न हुआ है। इस अवसर पर गौरवशाली विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह के लिए उत्तर प्रदेश की शान,उन्नाव,कानपुर का मान बहुमुखी प्रतिभा की धनी प्रसिद्ध लेखिका,साहित्यकार तथा सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर,उत्तर प्रदेश की ब्रांड एंबेसडर *डॉ रानी शुक्ला जी, (पुत्री श्री सुरेश कुमार शुक्ला,) को विश्व प्रतिभा अंतराष्ट्रीय अवॉर्ड” से* सम्मानित किया गया l
डॉ रानी शुक्ला (कादंबरी)जी ने 800 से अधिक नेशनल एवं इंटरनेशनल सेमिनार/वेबिनार में भी प्रतिभाग एवं वाचन किया है जिसमें इन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है l
इसके पहले इन्होंने विभिन्न इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया था उसमें 4 देश – भारत, नेपाल ,अफगानिस्तान , तंजानिया शामिल थे जिसमें इन्हें कई *अंतराष्ट्रीय स्तर की मानद उपाधियां* भी प्राप्त कर चुकी हैं l
डॉ रानी शुक्ला (कादंबरी) जी की कई किताबें पब्लिक हो चुकी हैं साथ ही इनकी सैकड़ों रचनाएं देश विदेश के विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं और किताबों में प्रकाशित हो चुकी हैं इसके अतिरिक्त इन्हें देश-विदेश में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर 100 से अधिक प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके हैं l
इसके अतिरिक्त ये कई अलग अलग देशों के साहित्यिक मंच से भी जुड़ी हुई है l
इनको 11 वर्षों का डिग्री कॉलेज में शिक्षण कार्य का भी अनुभव है l ये छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर उत्तर प्रदेश से जुड़ी हुई है l
*डॉ रानी शुक्ला उत्तर प्रदेश की ब्रांड एंबेसडर पद पर भी हैं l*
नेपाल की ख्याति प्राप्त संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में डॉ रानी शुक्ला सहित विभिन्न क्षेत्रों की अन्य 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है। प्रसिद्ध लेखिका, सीनियर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ रानी शुक्ला जी को उनके द्वारा किए गए साहित्यिक योगदान के लिए *”वर्ल्ड टैलेंट इंटरनेशनल अवॉर्ड”से सम्मानित किया गया* । बहुमुखी प्रतिभा की धनी व्यक्तित्व की डॉ रानी शुक्ला जी की सैकड़ों रचनाएं देश विदेश की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होने के साथ ही इन्हें दर्जनों प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।
समारोह में देश विदेश से प्राप्त *5000 आवेदनों में से 100 विभिन्न* क्षेत्रों की प्रतिभाओं का चयन कर सम्मानित किया गया है। *इस प्रोग्राम में नेपाल, भारत, अमेरिका तथा तंजानिया के देशों में से* सौ बहुक्षेत्रीय प्रतिभाओं को विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान (वर्ल्ड टैलेंट इंटरनेशनल अवॉर्ड) से सम्मानित किया गया है। समारोह के अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु, प्रमुख अतिथि नेपाल सरकार लुंबिनी के कृषि तथा भूमि व्यवस्था मंत्रालय के नि.मंत्री भंडारी लाल तथा विशिष्ट अतिथि नेपाल सरकार लुंबिनी के वन तथा वातावरण मंत्रालय के नि.मंत्री बादशाह कुर्मी, विशिष्ट अतिथि डॉ जसभाई पटेल, विशिष्ट अतिथि कमल सिंह बैद ने आइडल प्रतिभा *डॉ रानी शुक्ला जी को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मैडल, अंग वस्त्र, रुद्राक्ष माला तथा नेपाली टोपी पहना कर सम्मानित किया है।*
समारोह में 18 राज्यों से 53 महिला तथा 47 पुरुष प्रतिभाओं की सहभागिता रही थी। प्रतिभा सम्मान के साथ ही एक दर्जन लेखकों की दर्जन से अधिक पुस्तकों का विमोचन भी किया गया है।
इसका श्रेय ये भगवान की कृपा के साथ ही माता पिता के सहयोग एवं हर पग पर उनके आशीर्वाद माता-पिता के अविस्मरणीय त्याग, विश्वास और उनके साथ को देती हैं जिसके बिना ये असंभव था मैं आज जो भी कर पाई इसमें उनका ही विशेष योगदान है,अपनी निरन्तर कड़ी मेहनत, लगन,गुरुजनों के मार्गदर्शन,साथियों एवं सहयोगियों द्वारा मनोबल बढ़ाना तथा बड़े बुजुर्गों द्वारा मेरी प्रतिभा पर हमेशा विश्वास रखना जिससे मैं आज यहां तक पहुंच पाई और समाज में सकारात्मक योगदान कर सकी l इसके साथ हीअध्यक्ष जी और उनकी टीम के सभी लोगों का एवं उनकी संस्था का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया जिससे मैं इतने बड़े बड़े विद्वानजनों के मध्य इस मंच पर प्रतिभाग कर पाई l