जौनपुर जनपद के औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया गया सम्मानित

जौनपुर जनपद के औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया गया सम्मानित
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
जौनपुर। जौनपुर जनपद के औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी को उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आइडियल इंडिया के संपादक डॉ प्रमोद वाचस्पति द्वारा सम्मानित किया गया। श्री द्विवेदी को अंग वस्त्रम व “आइडियल इंडिया” की वार्षिक स्मारिका को भेंट करते हुए स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि श्री द्विवेदी पिछले 3 वर्षों से अधिक समय से जौनपुर जनपद में औषधि निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र में कई ऐसे उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य किया जिसके कारण जनपद के औषधि व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है। इसी के साथ बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाने वालों और नकली तथा अधोमानक औषधियों की सघन जांच कर के उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भी कीर्तिमान स्थापित किया है।
अपने उद्बोधन में औषधि निरीक्षक श्री चंद्रेश जी द्विवेदी ने कहा कि मैं मीडिया और पत्रकारों का हृदय से सम्मान करता है क्योंकि यही वह माध्यम है जिसके द्वारा समाज और सरकार के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को सभी प्रकार की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होती है आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जो कि पत्रकारों का लगभग 25 वर्ष पुराना संगठन है उसके द्वारा सम्मानित होकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं संस्था को मेरे द्वारा जहां कहीं भी सहयोग की आवश्यकता होगी मैं हमेशा जनहित में आगे बढ़कर कार्य करता रहूंगा। इस अवसर पर लालचंद, सुहेल अख्तर फारूकी, विरेन्द्र कुमार, सरफराज अहमद सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।