सेवानिवृत डेप्युटी लेबर कमिश्नर आजमगढ़ मंडल का सारस्वत सम्मान किया गया आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रभु नारायण पांडे प्रेमी के घोरठ आवास पर

सेवानिवृत डेप्युटी लेबर कमिश्नर आजमगढ़ मंडल का सारस्वत सम्मान किया गया आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रभु नारायण पांडे प्रेमी के घोरठ आवास पर
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय सरस आजमगढ़
आजमगढ़। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक प्रभु नारायण पांडे प्रेमी के घोरठ आवास स्थित सेवानिवृत डेप्युटी लेबर कमिश्नर आजमगढ़ मंडल का सारस्वत सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रमिक नेता वरिष्ठ साहित्यकार प्रभु नारायण पांडे प्रेमी जी द्वारा अंग वस्त्रम ,बुके एवं इजा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे द्वारा सम्मान पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात विद्युत संघर्ष के उपसंयोजक अशेष सिंह द्वारा डिप्टी लेबर कमिश्नर राजेश कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए उनके कार्यों की सराहना की गई। वहीं समाजसेवी स्टेनो अनिल सिंह ने डिप्टी लेबर कमिश्नर को बुके भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि डिप्टी लेबर कमिश्नर राजेश कुमार साहब बड़े ही मिलनसार व्यक्ति थे। आज उनके सेवानिवृत्ति के पश्चात उनकी कमी बहुत खलेगी। एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे सरस ने कहा कि आज के समय में ऐसे अधिकारी मिलना बहुत मुश्किल है ,जो श्रम विभाग के कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़कर हिस्सा लेते थे ।

इस अवसर पर साहित्यकार प्रभु नारायण पांडे प्रेमी ने अपनी गीत “मंडल मेरा सूना सूना मन का दर्द हुआ है मीत हृदय का जैसे मुझसे नाता तोड़ चला” सुनाकर माहौल को गमगीन कर दिया ।वही मुख्य अतिथि डिप्टी लेबर कमिश्नर रहे राजेश कुमार ने कहा कि आजमगढ़ मंडल ने जो मुझे प्यार और सम्मान दिया है उसे भूलाकर भी नहीं भूल सकता।
उन्होंने संगठन ने जो हमारा सम्मान किया है उसके प्रति में आभार प्रगट करता हूं ।कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार संजय कुमार पांडे सरस किया। इस अवसर पर भारतीय मानवाधिकार के अध्यक्ष कोमल प्रसाद राजभर, अनिल सिंह, सुरेश ,संदीप विश्वकर्मा एवं बिजली मजदूर नेता अभिषेक श्रीवास्तव ने उपसमायुक्त को बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी ,मुकेश स्वतंत्र पांडे ,अभिषेक श्रीवास्तव ,आशीष सिंह उपस्थित रहे।