मुस्लिम युवक की टिप्पणी से हिंदुओं में उबाल। पाकिस्तान के विरोध में महिला की पोस्ट पर की अभद्र टिप्पणी केस दर्ज

मुस्लिम युवक की टिप्पणी से हिंदुओं में उबाल।
पाकिस्तान के विरोध में महिला की पोस्ट पर की अभद्र टिप्पणी केस दर्ज
आइडियल इंडिया न्यूज़
शरद कपूर सीतापुर
सीतापुर। भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर एक सनातनी महिला की फोटो पर वकील अहमद नाम के युवक ने बेहद अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसके बाद हिंदू युवाओं में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। नाराज दो दर्जन युवाओं ने कमलापुर थाने में आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
थाना क्षेत्र के महोली निवासी विशाल अवस्थी(सन्नी) पुत्र योगेश चंद्र अवस्थी, अभय सिंह ,विनीत मिश्र, डॉ आशुतोष मिश्र,मंडल अध्यक्ष कमलापुर प्रदीप कुमार शुक्ला व अंकित कश्यप, मोहित मिश्रा,समेत कई युवाओं के हस्ताक्षर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि एक युवक ने पाकिस्तान के विरोध में फेसबुक पर सनातनी महिला की फोटो के साथ पोस्ट डाली थी। इसी पोस्ट पर वकील अहमद नाम के युवक ने महिला को लेकर बेहद तल्ख व अभद्र टिप्पणी कर दी। इस युवक की हिमाकत से नाराज हिंदुओं ने कमलापुर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने 299 बीएनएस, 352, 353(2) व 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।