05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

*नारी अत्याचार है एक वेदना* *का विमोचन हुआ* नाम चीन कवियों कवियत्रीयों ने पेश किए बेहतरीन कलाम।

0
IMG-20250511-WA0058

*नारी अत्याचार है एक वेदना* *का विमोचन हुआ*

नाम चीन कवियों कवियत्रीयों ने पेश किए बेहतरीन कलाम।

आइडियल इंडिया न्यूज़

डा संजीदा खानम शाहीन जोधपुर

…………………………
जोधपुर। कला साहित्य संस्कृति मंच, उड़ान के तत्वावधान में शनिवार को मदन सावित्री डागा साहित्य भवन में “नारी अत्याचार है एक वेदना” साझा काव्य संकलन का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर उपन्यासकार हबीब कैफ़ी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कथाकार हरिप्रकाश राठी तथा विशेष अतिथि के रूप में डॉ क़ासिम रसूल फलाही ने मंच साझा किया।
इस अवसर पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉ हस्तीमल आर्य, हंसराज बारासा, राखी पुरोहित, महेश पंवार, वरिष्ठ कवयित्री डॉ रजनी अग्रवाल, अशफाक फौजदार, रजा मोहम्मद खान, आदि कवियों ने देश के मौजूदा हालात पर अपनी रचनाएं सुनाई तथा भरपूर दाद पाई।
काव्य गोष्ठी का सफल संचालन उदीयमान कवयित्री पूजा अग्रवाल किया


साझा काव्य संकलन की संपादक डॉ संजीदा खानम शाहीन ने अतिथियों एवं आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि अनिल अनवर, शायर मनशाह “नायक” श्याम गुप्ता शांत,वरिष्ठ कवयित्री डॉ सुमन बिस्सा, पूजा सोलंकी, मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अतीक अहमद वरिष्ठ पत्रकार आदिल अख्तर, पंकज जांगिड़, डी के पुरोहित, पीर अब्दुल वाहिद मीनाई चिश्ती पीर अय्यूब साहब सुनील सोलंकी समाज सेवक अतीक सिद्दीकी एडवोकेट सुनील ओझा पुलिस हेड कांस्टेबल अकरम मकरानी चंद्रशेखर अरोड़ा मो परवेज़ खान मो नदीम खान साहिल खान जाहिद खान आबिदा बेगम आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

प्रेषक
डॉ संजीदा खानम शाहीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed