आजमगढ़: बरदह थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में 3 पुलिस बूथ बनवाया गया जिसका उदघाटन वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने फीता काटकर किया

आजमगढ़: बरदह थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में 3 पुलिस बूथ बनवाया गया जिसका उदघाटन वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने फीता काटकर किया
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज पठान मार्टीन गंज आजमगढ़
बरदह थाना क्षेत्र में आज 23 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा थाना अध्यक्ष बरदह के नेतृत्व में 3 पुलिस बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया जिसमें पहला मुक्तिपुर पुलिस बूथ दूसरा गोडहरा पुलिस बूथ तीसरा बडगहन पिंक बूथ का शुभारंभ हुआ है, और थाना बरदह का नई जनसुनवाई का भी फीता काटकर उद्घाटन हुआ है,
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस बूथ आम जन की सुरक्षा की दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा और पुलिस बूथ का निर्माण हो जाने से आमजन और पुलिस यहां नियमित रहेगी आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने के साथ ही चोरी आदि की घटनाओं पर भी विराम लगेगा वही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने ये भी कहा कि गोड़हारा बूथ को मै बहुत जल्द पुलिस चौकी बना दूंगा क्योंकि यह जौनपुर से सटा हुआ मार्ग है और क्षेत्रफल भी काफी बड़ा है यहां 24 घंटे चौकी इंचार्ज व पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे किसी को कोई परेशानी होगी तो यहां पुलिस सहायता केंद्र पर आकर सहायता ले सकते हैं
वहीं थानाध्यक्ष बरदह की भी पुलिस अधीक्षक ने खूब तारीफ की है बरदह थाने में नई जनसुनवाई, और पुलिस भोजनालय का और बैडमिंटल, बॉलीबॉल का भी उद्घाटन हुआ है और वही क्षेत्रवासियों ने भी पुलिस अधीक्षक से एक ही बात कही है कि ऐसा थानाध्यक्ष हर थाने में होते तो अपराध पर बहुत तेजी से अंकुश लगाया जा सकता है वहीं जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने भी कहा है कि बरदह जैसा बेहतरीन थाना पूरे आजमगढ़ जिले में कही नहीं है और पुलिस सहायता केंद्र बन जाने से व्यापारी व आम जनों के साथ ही रात्रि में यात्रियों खासकर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास होगा
मौके पर co लालगंज भूपेश, ठेकमा चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार, उमाशंकर सिंह दरोगा, उमेश चंद यादव दरोगा, सुरेश चंद्र मिश्रा दरोगा, अंबुज राही दरोगा, अजीत कुमार कुशवाहा दीवान मुंशीजी , संदीप कुमार यादव, संतोष कुमार, अनिल कुमार,
नितिन श्रीवास्तव, दानिश प्रधान, आदिल नेता, जय प्रधान, पवन सिंह मंडल अध्यक्ष, अवनीश उपाध्याय पत्रकार, आलोक प्रधान, दिवाकर एडवोकेट, शशि कन्नौजिया, मनोज सिंह दीवान, विकाश कुशवाहा, विहंगल दिवान जी, अंबुज सिंह पप्पू, राजेश मछली वाले, गणमान्य लोग उपस्थित रहे