प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष पूर्ण होने पर नगर विधायक ने जनसंपर्क किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष पूर्ण होने पर नगर विधायक ने जनसंपर्क किया
अखिलेश मिश्र “बागी”
मिर्जापुर शहर के बथुआ सेक्टर मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के निर्विवाद आठ साल पूरा होने पर जिले के लोकप्रिय विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने लाभार्थियों और जनता से जनसम्पर्क किया और उनसे सरकार की लाभकारी योजनाओं की चर्चा की उनके साथ महेंद्र मिश्र ( मंडल उपाध्यक्ष भाजपा) , सतीश उपाध्याय(मंडल महामंत्री भाजपा), दीपा उमर (मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा) , सुनैना यादव , दीपा केशरी, मनोज प्रजापति , राहुल गुप्ता ,सर्वजीत शर्मा , सुनील केशरी , शनि जायसवाल , मनमोहन जायसवाल, मनोज सोनकर , पवन विश्वकर्मा , रवि केशरी , मनोज केशरी , अंकित केशरी , अर्पित केशरी , अनुराग केशरी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।