पुलिस एलर्ट रहने के बावजूद भी बजरंगियों ने फूंका आतंकवाद का पुतला।
पुलिस एलर्ट रहने के बावजूद भी बजरंगियों ने फूंका आतंकवाद का पुतला।
केदारनाथ सिंह
बदलापुर- जौनपुर
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की नृशंस हत्या के विरोध में गुरुवार को बदलापुर में भी गुस्सा दिखा। घटना के विरोध में हिन्दू वादी संगठन सड़क पर उतर आए! हालांकि माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन सुबह से ही एलर्ट था! इंदिरा चौक पर थाना बदलापुर,सिंगरामऊ,महराजगंज एवं पीएसी पुलिस के अलावा सीओ शुभम तोंदी,एसडीएम डाक्टर प्रदीप मौजूद थे! इसके बावजूद भी विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंक ही दिया । विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामसहाय पांडेय व विभाग मंत्री महेंद्र शुक्ल के नेतृत्व में कार्यकर्ता इंदिरा चौक पर आ गये । अभी संगठन के कार्यकर्ताओं व तहसील प्रशासन के बीच वार्ता हो ही रही थी कि इसी बीच बजरंग दल के जिला सहसंयोजक सत्या शुक्ला के नेतृत्व में सौ से अधिक की संख्या में कार्यकर्ता जौनपुर रोड से नारेबाजी करते हुए चौक तरफ बढ़ने लगे। थाने से महज चंद कदम पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंक ही दिया। पुलिस देखती ही रह गई। कार्यकर्ताओं ने कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी देने तथा परिवार को सुरक्षा दिए जाने की मांग किया। इस अवसर पर लालमनि पांडेय, रवींद्र मिश्र, अमिताभ मिश्रा, अंबुज सिंह, राकेश, कृष्ण चंद्र उपाध्याय, बबलू पांडेय, रमापति उपाध्याय, गोलू शुक्ल, आशीष मिश्र, दीपक, अनिल, सत्यम तिवारी आदि उपस्थित रहे।पुलिस अपना चक्रमण जारी रहाहै बाजारबासी सांकेतिक विरोध के रूप मे अपने अपने दूकान पर कैंडिल जला कर किया