राजवीर संघटना ने मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर की समस्याओं को लेकर फिर घेरा मनपा प्रशासक को,,,
राजवीर संघटना ने मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर की समस्याओं को लेकर फिर घेरा मनपा प्रशासक को,,,
अबकी बार मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर की नालियों का सीमेंट कंक्रीटकारण एवं रास्तों का डामरीकरण करने की मांग,,,
बारिश का मौसम होने के कारण तातपूर्ता कच्चे रास्तों पर मुरूम डालने की भी मांग ,,,
मुस्लिम पश्चिम परिसर की नालियां एवं रास्ते बनाने के नाम पर अभियंताओं से मिलीभगत कर जनप्रतिनिधियों ने डकार लिए लाखों रुपए,,,
++++++++++++++++++++++++++
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अमरावती , राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू के नेतृत्व में मनपा प्रशासक का घेराव कर मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर की दिनों दिन बढ़ती समस्याओं पर निवेदन सौंपा रहमत खान ने निवेदन में बताया कि अबकी बार संपूर्ण मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के यासमीन नगर ,अकबरनगर ,गुलिस्ता नगर, लालखड़ी परिसर ,बिस्मिल्लाह नगर ,रहमत नगर ,रोशन नगर, कबीर नगर ,ताज नगर ,हबीब नगर ,जमील कॉलोनी परिसर, छाया नगर परिसर, पठान चौक परिसर ,कमेला ग्राउंड परिसर, सागर नगर परिसर , हैदरपुरा, रहमत नगर,के अलावा मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के विविध परिसरों में कच्ची नालियों का सीमेंट कंक्रीटकरण एवं कच्चे रास्तों का डामरीकरण किया जाए, निवेदन में यह भी बताया गया है कि मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के कई ऐसे क्षेत्र है जहां सरकारी रिकॉर्ड पर कच्ची नालियों का सीमेंट कंक्रीटकरण एवं कच्चे रास्तों का डामरीकरण हो चुका है
, परंतु जब राजवीर जनहित संघटना के रहमत खान ने अपनी टीम के साथ, मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के विविध परिसरों का सर्वे किया तो यह चौंकाने वाली बात सामने आई कि बहुत से परिसर ऐसे है जहां पर आज भी कच्ची नालिया एवं कच्चे रास्ते ही है और इन के नाम पर संबंधित ठेकेदारों ने एवं मुस्लिम पश्चिम परिसर के पूर्व नगरसेवको ने मनपा के अभियंताओं से हाथ मिला कर लाखों रुपए के बिल भी पास करवा कर खुद की जेब भर ली है, जिसके कारण मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के नागरिकों को विविध परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , इस बात को गंभीरता से लेते हुए राजवीर संघटना के रहमत खान ने मनपा प्रशासक से यह मांग की है कि शीघ्र ही कच्ची नालियों का सीमेंट कंक्रीटकरण नालियां बनाई जाए एवं कच्चे रास्तों का डामरीकरण करें लेकिन इससे पहले बारिश का मौसम होने के कारण विविध मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसरों में मनपा प्रशासक तातपूर्ता मुरूम की व्यवस्था करें और आगामी वर्ष में आने वाले बारिश के समय में दोबारा मुरूम की जरूरत ना पड़े इस तरह कच्चे रास्तों का डामरीकरण एवं कच्ची नालियों का सीमेंट कंक्रीटकरण भी तुरंत करवाएं जिस पर मनपा प्रशासक ने राजवीर संघटना के रहमत खान को सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि इस मांग पर और आपके निवेदन पर तुरंत ही कार्रवाई कर कच्ची नालियों एवं रास्तों का डामरीकरण करने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा इस बात से संपूर्ण मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के नागरिकों में राजवीर संघटना के रहमत खान के प्रति खुशी का वातावरण दिखाई दे रहा है, इस समय मोबिन खान, आसिफ खान, अब्दुल राजिक, जमीर खान, सैयद सलीम, सलीम शाह, रफीक कुरैशी, अजय खासभागे, अशफाक भाई, शेख रशीद, अब्दुल राजिक, एजाज चाऊस, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद मुजम्मिल इमाम, के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे