ईदुल अज़हा ( बक़रीद) मुसलमानों को इन्सानियत के लिए कुर्बानी की सीख देती है- मौलाना महफूजुल हसन खां
ईदुल अज़हा ( बक़रीद) मुसलमानों को इन्सानियत के लिए कुर्बानी की सीख देती है- मौलाना महफूजुल हसन खां
अन्सार अहमद खां जौनपुर
जौनपुर आज जौनपुर की शिया ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज जौनपुर में इमामे जुमा मौलाना महफूजुल हसन खां इमामे जुमा एवं प्रिन्सिपल जामिया इमानिया नासिरया हमाम दरवाज़ा जौनपुर ने ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा कराईं उन्होंने खुतबा देते हुए कहा कि ईदुल अज़हा मुसलमानों को इन्सानियत के लिए कुर्बानी की सीख देती है मौलाना महफूजुल हसन खां ने देशवासियों को ईदुल अज़हा की मुबारकबाद पेश की मौलाना महफूजुल हसन ने देश में अमनो शान्ति एवं जल्द बारिश होने के लिए खास दुआ की ।।इस मौके पर मुतवल्ली शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर शेख़ अली मंज़र ड़ेज़ी ने ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका परिषद प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। दूसरी नमाज़ मौलाना सैय्यद मुबशशिर हुसैन रिज़वी गोपालपुरी अध्यापक जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर ने पढ़ाई । इस मौके पर वरिष्ठ नेता सैय्यद परवेज़ हसन, सैय्यद अकबर हुसैन ज़ैदी एडवोकेट, सैय्यद असलम नकवी, मोहम्मद नासिर रज़ा गुड्डू, तहसीन अब्बास सोनी, ,हाजी समीर अली, डाक्टर हाशिम खां ,शेख़ तकी हैदर काजू, अहमद हैदर पुरी ,,मजनू सलमानी, ईददू सलमानी मुजाविरीन सदर इमामबाड़ा बेगमगंज इत्यादि ने देश वासियों को मुबारकबाद पेश की । ।