अंजनगांव सुरजी पुलिस ने 12 लाख, 70 हजार रुपए का मुद्दा माल सहित दो आरोपी गिरफ्तार
अंजनगांव सुरजी पुलिस ने 12 लाख, 70 हजार रुपए का मुद्दा
माल सहित दो आरोपी गिरफ्तार
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
नीमखेड़ा बाजार से घर फोडकर चोरी करने की वारदात को लेकर अंजनगांव सूरजी, पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की उसी के आधार पर 13 /7 /2022 को दो आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार आरोपीयो में से दो पुलिस हिरासत में दो आरोपी फरार 5 दिन के अंदर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया दो आरोपी फरार
*******************
दो आरोपी की तलाश जारी
घर फोड़ने वाले आज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज ,दिनांक 8/07/2022 रोजी पोलीस स्टेशन हद में आने वाले ग्राम पंचायत नीमखेड बाजार यहां विलास तुकाराम पवार के घर पर अज्ञात चोरो ने एक टाटा कंपनी की नेक्सन गाडी क्रमांक MH 27 DE 5959 जिस की किंमत 12,00,000 रुपये तसेच हिरो कंपनी की स्प्लेंडर क्रमांक MH 27CM1177 जिस की किंमत अंदाजे 40, 000रू, तसेच जि ओ कंपनीचा मोबाईल किंमत 1500रुपये ऐसा मुद्देमाल अज्ञात घर फोडी करने वाले चोरों से पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया गया खिलाफ लिखी गई वारदात के तहत पोलीस स्टेशन अंजनगाव यहां अप क्रमांक 458/2022 कलम 457,380 भादवी प्रमाणे गुन्हा दाखल किया गया पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल किया चोरी करने आरोपियों के नाम कुछ इस प्रकार है 1)निखिल भास्करराव ठाकरे 2)कुणाल रवींद्र सोनवणे3 )सौरभ मुरकुटे4 )सनी धुमाळे यामधील आरोपी क्रमांक1) निखिल भास्करराव ठाकरे राहणार निमखेड बाजार को हिरासत में लेकर चोरी की दो मोटरसाइकिल इस्तेमाल करने के आरोप में गुनाह दाखिल किया गया, पुलिस ने रंगे हाथों चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी क्रमांक2) कुणाल रवींद्र सोनवणे राहणार वनोजा तालुका अंजनगाव सुर्जी याच्या ताब्यातून अकोला येथून एक टाटा कंपनीची नेक्सन गाडी जप्त करण्यात आली यामधील आरोपी क्रमांक 1) व 2) यांच्या ताब्यातून एक टाटा नेक्सन कंपनीची गाडी, व दो मोटरसाइकिल जिसकी किंमत अंदाजे 12,70,000 रुपय मुद्दा माल सहित दो आरोपी पुलिस हिरासत में अन्य दो आरोपी क्रमांक 3) व 4) की तलाश जारी है
यहां कार्यवाही माननीय पोलीस अधीक्षक अविनाश बारगळ साहेब, अप्पर पोलीस अधीक्षक माननीय शशिकांत सातव साहेब, उपविभागीय पोलिस अधिकारी माननीय सचिंद्र शिंदे साहेब, अंजनगाव पोलिस स्टेशन के ठाणेदार दीपक वानखडे साहेब इन के मार्गदर्शन मे पो उप नी पवार साहेब डिबी स्कॉड के पो हे का विजय शेवतकर, नापोका विजय निमकंडे, नपोका गोपाल सोळंके, पोका विशाल थोरात, पोका सुर्यकांत कांदे पोका दर्पण बनसोड इन्होंने यह कारवाही को अंजाम दिया
आगे की जांच पड़ताल अंजनगांव सुरजी के थानेदार दीपक वानखड़े के मार्गदर्शन मैं पुलिस उप निरीक्षक पवार सा को दी गई,