ईडी ने पूर्व वित्त मंत्री थामस इसाक को जारी किया नोटिस
नई दिल्ली
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीपीआई (M) के वरिष्ठ नेता थामस इसाक को केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (KIIFB) के वित्तीय लेनदेन में कथित उल्लंघन की जांच के सिलसिले में नोटिस जारी किया है। उस समय थामस एलडीएफ सरकार में वित्त मंत्री थे। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा, ‘प्रवर्तन निदेशालय ने केरल के पूर्व वित्त मंत्री थामस इसाक को मंगलवार को पेश होने के लिए नोटिस दिया है। नोटिस केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड के वित्तीय लेनदेन पर जानकारी इकट्ठा करने के लिए दिया गया था।’