वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- कानून लागू करने के लिए वैश्विक समर्थन जरूरी
नई दिल्ली
भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकार से सिफारिश की है कि उसे क्रिप्टोकरेंसी के लिए सख्त नियम बनाने चाहिए और उन्हें प्रतिबंधित कर देना चाहिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि किसी भी प्रभावी नियमन या प्रतिबंध के लिए वैश्विक सहयोग की आवश्यकता है।
वित्त मंत्री ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि आरबीआइ ने मौद्रिक और राजकोषीय स्थिरता पर क्रिप्टोकरेंसी के अस्थिर प्रभाव पर चिंता व्यक्त की है। आरबीआइ ने इस पर कानून बनाने की सिफारिश की है। आरबीआइ का विचार है कि क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि क्रिप्टोकरेंसी की कोई सीमा नहीं है। इसकी अंतरराष्ट्रीय प्रकृति को देखते हुए कोई भी कानून बनाने से पहले अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्रिप्टो के खिलाफ कानून बनाने या उस पर प्रतिबंध लगाने का आदेश अंतरराष्ट्रीय सहयोग के बाद ही प्रभावी हो सकता है।