पंजाब उपचुनाव में जीत के बाद मरियम ने इमरान खान पर साधा निशाना
इस्लामाबाद
पंजाब उपचुनाव में इमरान खान की जीत पर कटाक्ष करते हुए, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को अति उत्साहित होने की कोई आवश्यकता नहीं है।
डॉन अखबार के मुताबिक, मरियम की यह टिप्पणी तब आई है जब पूर्व प्रधानमंत्री ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित किया और मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा के इस्तीफे की मांग की सूचना दी।