मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना कल्याण योजनान्तर्गत 24 प्रार्थना पत्रो को स्वीकृति प्रदान की गई
मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना कल्याण योजनान्तर्गत 24 प्रार्थना पत्रो को स्वीकृति प्रदान की गई
आइडियल इंडिया न्यूज़
अखिलेश मिश्र “बागी” मिर्जापुर
जिलाधिकारी मिर्जापुर की अध्यक्षता में ’’मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना कल्याण योजना’’ योजनान्तर्गत प्राप्त दावो की स्वीकृत/अस्वीकृत के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट में बैठक 28 जुलाई को बुलाई गई जिसमे सभी उप जिलाधिकारी के द्वारा परीक्षणोपरान्त भूलेख कार्यालयो में उपलब्ध कराये गयें पत्रावली को जिला स्तरीय समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया गया। इस योजना से सम्बन्धित कुल 37 आवेदनो में 24 स्वीकृत 09 अस्वीकृत एवं 03 लम्बित प्रार्थना पत्रो को पुनः जाॅच के निर्देश दिये गये ज्यादातर मामले रेल दुघर्टना, सड़क दुघर्टना, बिजली करेंट, बिजली पोल से गिरने, डूूबने एवं पुल से गिरने से सम्बन्धित हैं। जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष, संयोजक एवं सभी सदस्यो के द्वारा सम्यक विचारोपरान्त सभी आवेदन पत्रो की गहन जाॅच पड़ताल के बाद ही स्वीकृत या अस्वीकृत किया गया हैं। समिति में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा ,संयोजक तथा सदस्य के रूप में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, चुनार नीरज पटेल, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, लालगंज के विजय नारायण सिंह, उपस्थित रहें।