मोदी सरकार का ऐलान- पांच से 15 अगस्त तक ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश मुफ्त
देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देश में तिरंगा उत्सव की भी शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान भी किया है। इसी कड़ी में एक बार फिर से मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, केंद्र की संस्कृति मंत्रालय ने अपने फैसले में कहा है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन संचालित देश की सभी संरक्षित स्मारकों पर 5 से 15 अगस्त के बीच मुफ्त प्रवेश रहेगा। अपने आप में यह बड़ा फैसला है। यह उन पर्यटकों को आकर्षित करेगा जो भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन संचालित-संरक्षित स्मारकों का दीदार करना चाहते हैं। किसी भी पर्यटक को कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।