*हर घर तिरंगा लहराए इस हेतु शुरू किया उपक्रम*. महाराष्ट्र के हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत
*हर घर तिरंगा लहराए इस हेतु शुरू किया उपक्रम*.
महाराष्ट्र के हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत
अचलपुर न,पा ,प्रशासक संदीप कुमार अपार के हाथों अभियान की शुरुआत, श्री गणेश ,कॉलर
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र ,
परतवाडा/अचलपुर-: आजादी के 75 वर्ष , अमृत महोत्सव के दौरान केंद्र सरकार द्वारा घोषित ‘ हर घर तिरंगा फहराने ‘ के अभियान को सफल बनाने के लिए नगर परिषद अचलपुर की ओर से हर सम्भव तैयारी की जा रही है .आज 4 अगस्त , गुरुवार को नगर पालिका मुख्यालय परतवाडा में राष्ट्रीय ध्वज बिक्री का शुभारंभ प्रशासक और उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार के शुभ हस्ते किया गया
.इस मौके पर संदीप कुमार अपार, ने उपस्थित सभी को अथक मेहनत और बलिदान के बाद हिंदूस्थान को मिली आजादी का महत्व विशद करते हुए कहा कि हमे चाहिए कि आनेवाली पीढ़ी को इस आजादी का महत्व हमेशा याद रहे ,इसलिए अब हर घर मे तिरंगा फहराने का अभियान प्रारंभ किया जा रहा है .ध्वज बिक्री शुभारंभ प्रसंग पर रोटरी क्लब , ऑल ट्रेडर्स असोसिएशन , बीजेपी , शिवसेना के अलावा अन्य सभी सामाजिक संघटना , पत्रकार संघ के मान्यवर बड़े पैमाने पर उपस्थित थे .कार्यक्रम की सफलता हेतु अमोल दहीकर, कार्यालय अधिक्षक, कॅम्प, संतोष खाडे,कार्यालय अधिक्षक शहर, संदीप साळवे लेखाधिकारी, गौरव लोंदे मिळकत व्यवस्थापक के मार्गदर्शन में नपा कर्मचारियो ने परिश्रम किया.हम तिरंगा फहराने के अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे इस आशय का अभिवचन इस मौके पर सर्वश्री अनिल तायडे, अध्यक्ष, न.प.संघटना, विजयकुमार डांगरे मुख्याध्यापक, प्रताप गावंडे मुख्याध्यापक, सागर महल्ले, अजय मोरस्कर, विजया पोटे,भारती बारड, पुरुषोत्तम मिश्रा, मनोहर कळसे, अशोक चौरसीया, संजय अवघड, निवृत्ती सदाफळे, ऑल ट्रेडर्स और व्यापारी संघटना अध्यक्ष अजय अग्रवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष खंडेलवाल, आकाश श्रीवास्तव के साथ ही मनोज नंदवंशी, अंकुश जवंजाळ, किशोर कासार, योगेश यादव, सागर तांबे, .कन्हैयालाल समुंद, राजू केदारे आदी मान्यवरो ने दिया .आजादी का अमृत महोत्सव में सभी नागरिको के ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का अनुरोध नपा प्रशासक संदीपकुमार अपार ने किया है .