मदरसा हंफ़िया अहले सुन्नत बहरुल उलूम मऊ में इन्तेहाई शानो शौकत के साथ मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
आइडियल इंडिया न्यूज़
जावेद अन्सारी मऊ
15 अगस्त 2022 को सुबह 8 बजे मदरसा हंफ़िया अहले सुन्नत बहरुल उलूम मऊ में इन्तेहाई शानो शौकत के साथ
प्रबंधक श्री अब्दुर रहमान शम्सी जी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव 75वीं वर्षगांठ
के शुभ अवसर पर झंडारोहण किया जिसमें जनाब हाजी क़ाज़ी गुलज़ार अहमद साहब सदरे जामिया तथा जनाब शौकत अली टांडवी व जनाब अशरफुल हसन अलीग साहब . मौलाना हामिद उपस्थित रहे
समस्त अध्यापक एवं क्षात्र इस झंडा रोहन प्रोग्राम में सम्मिलित हुए भारतीय तराना
एवं राष्ट्रीय गान पढ़ा गया !
फिर एक विशाल सभा का आयोजन हुवा जिसमें नगर मऊ के सम्मानित दानिशवरों और क़ौम के प्रसिद्ध लीडरों समाजसेवियों ने शिरकत की !प्रोग्राम की निज़ामत का फ़रीज़ा बहुत शानदार तरीके से मौलाना इस्माइल शादां ने अंजाम दिया! उसमें प्रिंसिपल अल्हाज मौलाना अज़ीज़ूरह्मान जी
एवं मौलाना तहरीर अहमद चतुर्वेदी ने अपने दिल को छू जाने वाले शानदार खिताब से
देश की आज़ादी से सम्बंधित तमाम तहरीक़ों और अनेक पहलुवों पर तफसील से प्रकाश डाला और शहीदाने वतन को
खिराजे अकीदत एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया!