*28 मोहर्रम जुलूसे चादर बड़ी मस्जिद 27 अगस्त शनिवार को मनाई जाएगी*
*28 मोहर्रम जुलूसे चादर बड़ी मस्जिद 27 अगस्त शनिवार को मनाई जाएगी*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान जौनपुर
*जौनपुर।* *अंजुमन रहमानिया कला मोहल्ला अर्जन बड़ी मस्जिद के तत्वाधान में 28 मोहर्रम मुताबिक 27 अगस्त दिन शनिवार को जुलूस चादर अपनी पुरानी परंपरा के अनुसार बड़ी मस्जिद के पूर्वी फाटक से उठकर अपने निर्धारित मार्गो से होता हुआ ईशा ताज के रौज़े से होकर लाल शाह खिन्नी शहीद तक जाएगा जिसमें नगर की सभी अंजुमने नातिया कलाम प्रस्तुत करेंगी तथा फन सिफागिरी के अखाड़े अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे जुलूस पूर्व इफ्तिदायी जलसा होगा जिसमें शायर अकरम नातिया कलाम प्रस्तुत करेंगे तथा शायरों को सम्मानित किया जाएगा बाद जुलूस अंजुमनों का नज्मख्वानी का गैर तरही नातिया कलाम प्रस्तुत होगा जिसमें अंजुमन तथा फन सिपहगिरी अखाड़ों को पुरस्कार के अलावा प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा अंजुमन के जनरल सेक्रेटरी वसीम अहमद इदरीसी ने सभी वर्ग के लोगों से जुलूस व जलसे में भाग लेने की अपील की है।*