*निजी अस्पतालों की मनमानी गरीबों की जेब पर डाल रही डाका* *बिना हड्डी बैठाए ही बांध दिया प्लास्टर*
*निजी अस्पतालों की मनमानी गरीबों की जेब पर डाल रही डाका*
*बिना हड्डी बैठाए ही बांध दिया प्लास्टर*
आइडियल इंडिया न्यूज़
सुषमा श्रीवास्तव जौनपुर
*जौनपुर।जनपद में निजी अस्पतालों की मनमानी गरीबों की जेब पर डाका डालने का कार्य कर रही है निजी अस्पतालों में लग्जरी सुविधाओं का खर्च उठाना हर किसी के बस का नहीं है लेकिन लग्जरी सुविधाओं के नाम पर जमकर सुविधा शुल्क और उपचार में गोलमाल जैसी स्थिति जिले के लिए आम बात हो गई है शहर के नामी-गिरामी निजी अस्पताल मरीजों के शोषण के साथ ही गलत उपचार भी करते रहे हैं ऐसा ही कुछ मामला नगर के पॉलिटेक्निक चौराहे पर स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल में देखने को मिला जहां एक मरीज अपने पैर में फ्रैक्चर का मामला लेकर निजी अस्पताल गया और वहां उसके साथ जो हुआ वह काफी चौंकाने वाला मामला था*
*बताते चलें की गुरुवार को दिन में तकरीबन 11:00 बजे यहियापुर पावर हाउस में नियुक्त निविदा कर्मचारी मोहम्मद कैफ का एक्सीडेंट हो गया जिससे उसका पैर फैक्चर होने के साथ चोट भी लग गई किसी तरह परिजनों ने मोहल्ले के ही एक चिकित्सक से परामर्श लिया और चिकित्सक ने मरहम पट्टी करके पैर फैक्चर होने की बात कहते हुए हड्डी के डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी परिजन मरीज को उपचार हेतु आशीर्वाद हॉस्पिटल लेकर गए अस्पताल में हालत यह थी कि पर्चा से लेकर उपचार तक में आने वाले शुल्क को लेकर पूरा स्टाफ तत्परता से लगा हुआ था लेकिन जब बात उपचार तक पहुंची तो डॉक्टर ने एक्सरे प्लास्टर लगवाने की सलाह दी यहां तक तो मामला ठीक था लेकिन पैसों की चकाचौंध में डॉक्टर मरीज के पैर से पट्टी हटाना और फैक्चर हड्डी को बैठाने तक का होश नहीं रहा जब परिजनों ने मामले पर हंगामा शुरू कर दिया तो फिर से मरीज के पैरों का प्लास्टर काटकर हड्डी बैठाई गई और दूसरा प्लास्टर लगवाया गया*