मनबढ दबंगों ने घर पर चढ़कर की महिलाओं मारपीट ,मंगलसूत्र छीना ,महिला के साथ की छेड़खानी
*मनबढ दबंगों ने घर पर चढ़कर की महिलाओं मारपीट ,मंगलसूत्र छीना ,महिला के साथ की छेड़खानी
*घटना CCTV में हुई कैद*
आइडियल इंडिया न्यूज़
इन्द्रेश कुमार तिवारी मडियाहूं जौनपुर
*जौनपुर।मड़ियाहूं थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकलपुर मे कुछ दबंगों द्वारा घर पर चढ़कर पीड़िता की बाउंड्री वाल तोड़ने लगे जब पीड़िता ने मना किया तो उसके ऊपर जानलेवा हमला करते हुए उससे मारपीट किया मंगलसूत्र छीन कर बदतमीजी करते हुए जान से मारने की धमकी दी पीड़िता ने मौके पर ही 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई कार्यवाही ना करते हुए वहां से फिर वापस चले आए पीड़िता जब थाने पर पहुंची तहरीर लेकर तो थानाध्यक्ष ने ना तो एफ आई आर दर्ज की और ना ही किसी प्रकार की कार्रवाई की हौसला बुलंद बदमाशों के ऊपर किसी प्रकार का पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही ना करने की वजह से मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में आए दिन बड़ी बड़ी घटनाएं होती रहती हैं पीड़ित का परिवार भी सहमा हुआ है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों को मड़ियाहूं पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं किया*