प्रेस प्रतिनिधियोके प्रिकासन डोज टीकाकरण 26 अगस्त को जिला पंचायत सभागार में
प्रेस प्रतिनिधियोके प्रिकासन डोज टीकाकरण 26 अगस्त को जिला पंचायत सभागार में
आइडियल इंडिया न्यूज़
अखिलेश मिश्रा बागी मिर्जापुर
मीरजापुर वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश क्रम मेे जनपद के समस्त सरकारी सेवारत कर्मियों व प्रेस प्रतिनिधियो के प्रिकासन डोज से आच्छादन हेतु निर्देश दिये गये हैं।
उक्त के क्रम में दिनांक 26 अगस्त को प्रेस प्रतिनिधियो के प्रिकासन डोज के आच्छादन हेतु जिला पंचायत सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कैम्प लगाया जा रहा हैं। जनपद के समस्त सम्मानित पत्रकार बन्धुओ को सूचित किया है कि दिनांक 26 अगस्त को जिला पंचायत सभागार में पूर्वान्ह 11 से टीकाकरण कैम्प का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा कराया जा रहा हैं। सभी प्रेस प्रतिनिधि अपने परिवार सहित पहुॅचकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।