जौनपुर: व्यापार मंडल आयोजित करेगा व्यापारी संगोष्ठी*
*जौनपुर: व्यापार मंडल आयोजित करेगा व्यापारी संगोष्ठी* ”
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा रितु अभिनंदन एवं व्यापारी संगोष्ठी आयोजन होगा जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल की अध्यक्षता में हनुमान घाट स्थित समाजसेवी गौतम सोनी के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई,
जिसमें नगर अध्यक्ष ने बताया कि *आने वाले 28 अगस्त रविवार को व्यापारी समस्याओं और एक दूसरे का सहयोगात्मक व्यवहार को और मजबूत करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण के साथ-साथ व्यापारी संगोष्ठी गोकुल घाट, पुरानी बाजार* पर आयोजित की गई है, जिसके मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन और विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल के संरक्षक समाजसेवी दिनेश सेठ तथा संरक्षक जनपद के सम्मानित व्यवसाई मनोज अग्रहरि होंगे।
कार्यक्रम में जिला, तहसील, नगर और युवा व्यापार मंडल के साथ-साथ सभी सम्मानित व्यापारी आमंत्रित हैं,
बैठक में महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरि कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष अमर जौहरी,महामंत्री उत्तरी मनोज कुमार साहू, विवेक कुमार सोनी(भोलू)अनिल सेठ, डीके अग्रहरि, विकास अग्रहरि, राकेश जायसवाल, नीरज शाह, यशवंत साहू, संजीव यादव, हफीज शाह उपस्थित रहे उपस्थित सभी पदाधिकारियों का आभार गौतम सोनी ने व्यक्त किया!