अचलपुर स्थानीय अपराध शाखा टीम की प्रतिबंधित गुटखा पर धड़क कार्रवाई
अचलपुर स्थानीय अपराध शाखा टीम की प्रतिबंधित गुटखा पर धड़क कार्रवाई
अचलपुर पोलिस ने पकड़ा 1लाख 72 हजार का गुटखा सहित एक आरोपी गिरफ्तार
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
माननीय पुलिस अधीक्षक अमरावती इन के आदेश पर अमरावती ग्रामीण सर्व प्रकारचे अवैध धंधे पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं सभी थानेदारों को आदेश दिए गए हैं कि पुलिस स्टेशन की हद में चल रहे महाराष्ट्र प्रतिबंधित अवैध धंधों पर रोक लगाने के आदेश दिए गए इसी आदेश को देखते हुए 22/ 8 /2022 को दोपहर 3:30 बजे के दरमियान में गुप्त माहिती मिली के शेख बिस्मिल्लाह रहवासी कासदपुरा अचलपुर उसके घर में अवैध गुटखा भरा हुआ है गुप्त माहिती के आधार पर आरोपी शेख बिस्मिल्लाह शेख हनीफ के घर महाराष्ट्र प्रतिबंधित गुटखा पर स्थानीय अपराध शाखा ने रेट डाली , घर की तलाशी लेने पर आरोपी शेख बिस्मिल्लाह के पास से नजर 1000,गुटखा नजर 5000 गुटखा पान बहार गुटखा हॉट प्रीमियम पान मसाला गुटखा वह नागपुरी गुटखा के साथ पुलिस ने ₹72 हजार200 रुपए का मुद्देमाल सहित आरोपी शेख बिस्मिल्लाह शेख हनीफ व्हाय 55 वर्ष रहवासी कासदपुरा अचलपुर को हिरासत में लेकर आरोपी के विरोध आप क्रमांक 252 /22, कलम 188/-269, 272 ,273, भादवी,के प्रमाणे गुनहा दाखिल किया गया,
आगे की कार्रवाई माननीय श्री अविनाश बरगढ़ पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीण माननीय श्री शशिकांत सातव ,अपार पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीण माननीय श्री अतुल कुमार नवगगिर साहब उपविभागीय पोलीस अधिकारी अचलपुर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक माधवराव गरुड, थानेदार पुलिस स्टेशन अचलपुर, इनके नेतृत्व में पुलिस अमलदार पुरुषोत्तम बावनेर
श्रीकृष्ण अस्वार, शेख मुजफर ,मोहन वावरे, अंकुश वानखडे, मंगला सवई इन्होंने यह कार्रवाई को अंजाम दिया आगे की कार्रवाई अचलपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार के मार्गदर्शन में की जा रही है