मास्टर प्लान कर्मचारियों की मिलीभगत से ऐतिहासिक धरोहरों के पास हो रहा मकान पर अवैध निर्माण
Dharmendra Seth
जौनपुर
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में ऐतिहासिक धरोहरों के पास धड़ल्ले से बिना नक्शा पास कराए ही मकान पर अवैध निर्माण कराने का मामला सामने आया है
सूत्रों के अनुसार नगर क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहरों के पास जैसे अटाला मस्जिद, शाही किला, बड़ी मस्जिद जैसी ऐतिहासिक धरोहरों के पास धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है जिसमे मास्टर प्लान से संबंधित कुछ कर्मचारी इसका जमकर फायदा उठा रहे है
और लोगो से इसके एवज में मोटी रकम वसूल करते है जब कोई भू स्वामी पैसा देने से इंकार कर देता है तो मास्टर प्लान के कर्मचारी उसको निर्माण नहीं करने देते अगर कोई व्यक्ति मोटी रकम देने के लिए तैयार हो जाता है तो उसे मकान बनाने की अनुमति दे दी जाती है।
सूत्र यहां तक बताते है कि जैसे ही कोई व्यक्ति अपना मकान बनाने की तैयारी करता है तो मुखबिरों के बदौलत मास्टर प्लान के कुछ कर्मचारी तुरंत आकर उसका मकान में हो रहे निर्माण को रोक देते है और सेटिंग होने के बाद यानी की मोटी रकम मिलने के बाद मकान में निर्माण करने की अनुमति दे देते है।
ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कब होगी ये अपने आपमें एक बड़ा सवाल है