05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

अवैध चिकित्सालयो के चिकित्सक बनते जा रहे है यमराज

0

Dr Rajesh Jain

जौनपुर
उत्तर प्रदेश शासन की उत्तम कार्यशैली का प्रचार तो अन्य प्रदेशो में भी चल रहा है पर योगी जी का ये संकल्प कि प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त भय मुक्त व स्वच्छ भारत हो पर जनपद जौनपुर के कुछ विभाग योगी जी के इन प्रयासों को असफल करने में तत्पर्य है यहां आज जिस प्रकार स्वास्थ विभाग में धांधली व भ्रष्टाचार की दुर्गंध दूर तक फैल रही है जिसका कारण है सकरी गलियों व सड़को पर बिना पंजीकृत व मानक के विपरीत अनेकों चिकित्सालय का धड़ल्ले से चलना तथा संचालक द्वारा भाड़े के चिकित्सक से चीर फाड़ करा कर पीड़ितों के परिजनों से धन लूटना है साथ ही साथ विभाग से साठ गाठ कर चिकित्सालयो रूपी दुकान जगमगाते रहना है इसी दुर्लभ वयवस्थाओ के कारण रोगियों की मृत्यु से शमशान परिपूर्ण हो रहा है तथा परिजनों द्वारा आरोप के तहत हों _हल्ला दिन प्रतिदिन देखने को मिलता ही रहता है इसी क्रम में एक सप्ताह के भीतर तीन रोगियों की मृत्यु ने अवैध चिकित्सालयो का पर्दाफाश भी किया जैसे चिकित्सालयो का पंजीकृत न होना वरिष्ठ चिकित्सक के नाम का लेबल लगा कर चीर फाड़ करना आदि देखा जाए तो नगर के अनेक चिकित्सालय में ऐसी घटना हो चुकी है इसी क्रम में बुवाजी चिकत्सालय (धरणीधरपुर) प्रयासरत है बुवाजी चिकित्सालय के संचालक व Dr.K.Vijay सरकारी लाभ पर स्वयं के निजी चिकित्सालय का संपूर्ण कार्य किया करते है जिससे वे कम समय में ही धनकुबेर के स्वामी बन बैठे है सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ भी है कि Dr.K.Vijay व बुवाजी चिकत्सालय के विरुद्ध अनेक शिकायत पत्र दिए गए है पर Dr.K.Vijay अपने धन के बल पर प्रत्येक शिकायत पत्रों को प्रशंसा पत्र में परिवर्तित कराने में सक्षम है इससे तो यही ज्ञात होता है कि आला अधिकारी सक्रिय तभी होते है जब किसी की मृत्यु से उसके परिजन होश हवास खो कर हल्ला गुल्ला व तोड़ फोड़ करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed