गए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास, कहावत को चेयरमैन ने किया चरितार्थ –
गए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास कहावत को चेयरमैन ने किया चरितार्थ –
क्षेत्रफल विस्तार में शामिल बहोरिक पुर गांव में कराई सफाई तो अन्य गांव के लोगों में भी जगी आस –
आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश पाण्डेय की खास रिपोर्ट
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) ।
गए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास ! उक्त कहावत नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू पर तब सटीक बैठ गई जब वह मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका क्षेत्र के सीमा विस्तार में शामिल होने वाले बहोरिक पुर गांव का भ्रमण करने पहुंचे। जहां की ध्वस्त हो चुकी सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने उनका ध्यान आकृष्ट किया। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने आव न देखा ताव सीधे नगर पालिका के सफाई कर्मियों को बहोरिक पुर गांव की सफाई करने का हुक्म सुना दिया । चेयरमैन शिव गोविन्द साहू ने पूर्व ग्राम प्रधान शुक्ला की उपस्थिति में गांव की बजबजाती नालियों की सफाई कराई । अब यही सफाई उनके गले की फांस तब बन गई जब नगर पालिका क्षेत्र विस्तार में शामिल होने वाले अन्य गांवों के लोगों ने भी अपने अपने गांव की सफाई कराने की मांग करने लगे
। बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका क्षेत्र विस्तार में विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के बहोरिकपुर गांव समेत गोरैयाडीह , कमालपुर, पकड़ी, सरायरूस्तम , धौरहरा, सरोखनपुर, मुंगरडीह, गोविन्दासपुर भैरोपुर,अहमद पुर कैथौली आदि गांवों को शामिल किया जाना है। बताया जाता है कि नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू आगामी नगर पालिका चुनाव में एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने का मंसूबा पाले हुए हैं जिसके कारण अपना चुनावी समीकरण साधने के लिए वह नगर की बजाय सम्लित होने वाले गांव के मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का दांव खेला है लेकिन यही दांव उनके गले की फांस बनता जा रहा है कारण कि अन्य गांवों के लोग भी अपने अपने गांव की सफाई कराने के आस लगाए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। यदि नगर पालिका चेयरमैन शिव गोविन्द साहू ने बहोरिक पुर गांव की तरह अन्य गांवों की सफाई कराने में टाल मटोल करते हैं तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है। इस सम्बन्ध में धौरहरा गांव निवासी राम सूरत, विजय कुमार, सुरेन्द्र ,राम कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने नगर पालिका प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर सफाई कराने की मांग की है। फिलहाल नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू के सामने अन्य गांवों की सफाई कराने को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। कारण की यदि सफाई कर्मियों को गांव की सफाई करने हेतु भेजा गया तो नगर की सफाई व्यवस्था बाधित हो जाएगी और यदि गांव के लोगों की मांग को ठुकरा दिया तो नगर पालिका के चुनाव में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। बहोरिक पुर गांव का भ्रमण उनके लिए गए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास कहावत को चरितार्थ कर दिया है ।