*मड़ियाहूं पुलिस ने अपहरण का प्रपंच रचने वाले दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार*
*मड़ियाहूं पुलिस ने अपहरण का प्रपंच रचने वाले दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार*
अवधेश मिश्रा मडियाहूं जौनपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आपराधियों की गिरफ्तारी आपराध की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के अनुक्रम में प्र.नि. मडियाहूँ किशोर कुमार चौबे की कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.08.2022 को अपहण का प्रपंच रचकर अपने पुत्र को फरार कर थाना पर विपक्षी को फंसाने के उद्देश्य से अपने पुत्र के अपहरण की झूठी सूचना देने वाले अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिनांक 26.08.2022 को ग्राम शुदनीपुर के दिनेशचन्द्र मौर्या द्वारा पुलिस व यू.पी. डायल 112 पर सूचना दी गयी थी कि उसके पुत्र विपिन मौर्या को उसके पड़ोसी ने जबरदस्ती अपहरण कर लिया गया है और उसकी हत्या करवा सकते हैं इस सूचना पर तत्पश्चात त्वरित कार्यवाही करते हुए प्र.नि. मडियाहूँ द्वारा सर्विलांस सेल जौनपुर की सहायता लेते हुए कथित अपह्रत व्यक्ति को बरामद कर लिया गया।
उससे पूछ ताछ व साक्ष्य संकलन से पाया गया कि विपिन मौर्या को उसके पिता व भाई द्वारा एक षडयन्त्र के तहत् घर से निकाल दिया गया था तथा विपक्षी को फंसाने के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए षडयन्त्र के तहत् ही विपिन मौर्या द्वारा अपने परिवार व विपक्षी के परिवार वालो को धमकी भरा SMS किया गया है। जिसके सम्बन्ध मे विपक्षी द्वारा पंजीकृत कराये गये अभियोग मे अभियुक्त विपिन मौर्या को गिरफ्तार किया गया।
उक्त षडयन्त्र रचकर विपक्षी को फसाने के उद्देश्य से अपराध कारित करने वाले दोनोंं अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. दिनेशचन्द्र मौर्या पुत्र लालजी मौर्या निवासी ग्राम शुदनीपुर थाना मडियाहूँ, जौनपुर
2. विकास मौर्या पुत्र दिनेशचन्द्र मौर्या निवासी ग्राम शुदनीपुर थाना मडियाहूँ, जौनपुर
*आपराधिक इतिहास (दोनो अभियुक्तो के विरूद्ध)*
1. मु.अ.सं. 285/2022 धारा 389/182/386/354क(2)/120बी भा.द.वि. थाना मड़ियाहूँ जौनपुर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. निरीक्षक घनश्याम शुक्ल थाना मडियाहूँ, जौनपुर
2. हे.का. सुधीर दुबे थाना मडियाहूं, जौनपुर
3. का. जितेन्द्र देव पाण्डेय थाना मडियाहूं, जौनपुर