सरकारी उदासीनता के विरुद्ध आक्रोश मार्च, कैंडल जलाकर अंकिता सिंह को श्रद्धांजलि
सरकारी उदासीनता के विरुद्ध आक्रोश मार्च, कैंडल जलाकर अंकिता सिंह को श्रद्धांजलि
आइडियल इंडिया न्यूज़
कमल कुमार कश्यप
रांची झारखंड बिहार
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के तत्वाधान में अंकिता सिंह के घर में ही निर्मम तरीके से पेट्रोल फेंक कर हत्या के विरोध में रांची के फिरायलाल चौक पर आज जन आक्रोश मार्च निकाला गया. मौके पर पार्टी के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि सही इलाज नहीं होने से उसकी मौत हो गई, सरकारी उदासीनता का घोतक है. धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सरकारी उदासीनता के विरुद्ध आक्रोश प्रकट किया गया और कैंडल जलाकर अंकिता सिंह को श्रद्धांजलि दी गई.
श्री तिवारी ने सरकार से मांग किया की हत्यारे को फांसी की सजा हो तथा कानून में बदलाव हो, लोगों में कानून के प्रति भय हो और समाज में समरसता हो. उन्होंने ने सरकार से मांग किया की परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले और एक करोड़ रुपया मुआवजा दें. वर्तमान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति ना करें, क्योंकि जनमानस को पता है कि इस सरकार में कुछ होने को नहीं है लेकिन सरकार कानून से ऊपर नहीं है, संविधान से ऊपर नहीं है. मौके पर मनोज सिंह, सुश्री बॉबी सिंह, श्रीमती शिवानी लता, संजीत जी, आशीष शीतल मुंडा जी, दुर्गेश कुमार चंद्रवंशी, शुभम तिवारी, कौशल तथा अन्य उपस्थित थे.