माँ विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री विंध्याचल पधारे
माँ विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री विंध्याचल पधारे
आइडियल इंडिया न्यूज़
अखिलेश मिश्र “बागी”मिर्जापुर
माँ विंध्यवासिनी के भक्तों में राजा से लेकर रंक, नेता , अधिकारी सभी शामिल है आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह मातारानी के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से मीरजापुर पहुचे ,अष्टभुजा हेलीपैड पर नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया ,अपराह्न पौने चार बजे के करीब माँ विन्ध्यवासिनी दरबार अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुँचे शिवराजसिंह ने करीब बीस मिनट तक माँ के चरणों मे सपत्नीक विधिसम्मत मन्त्रोच्चार के साथ पूजन किया । दर्शनोपरांत पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने मात्र इतना कहा कि मैं माँ विन्ध्यवासिनी के दरबार मे पहली बार दर्शन हेतु आ पाया हूँ । इसके पूर्व कई बार मैंने यहाँ आने के लिए सोचा पर आ नही पाया । मैंने माँ से यही प्रार्थना की हमारे देश , प्रदेश पर अपनी कृपा बनाएं रखें ।
दर्शन के पश्चात मन्दिर प्राँगण में जिलाधिकारी प्रवीणकुमार लक्षकार व पुलिसअधीक्षक संतोषकुमार मिश्र ने संयुक्तरूप से माँ विन्ध्यवासिनी का चित्र भेंटकर उनका अभिनन्दन किया ।नगरविधायक रत्नाकर मिश्र ने अपने सहयोगियों के द्वारा उन्हें बिधि विधान से दर्शन पूजन कराया । इस दौरान पुलिसअधीक्षक नगर संजय वर्मा , नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय , क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अजय राय , ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता , एसडीएम भरतलाल सरोज डॉग स्क्वायड , बमनिरोधक दस्ता सहित भारी भरकम पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहे ।