मोर्शी के चर्चित जुआ अड्डे पर अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलिस का छापा
मोर्शी के चर्चित जुआ अड्डे पर अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलिस का छापा
जुआ अड्डा संचालक फरार,
८ मोटरसाइकिल सहित ६,मोबाइल, समेत ६लाख५३ हज़ार रुपए का मुद्देमाल सहित छह आरोपी दबोचे गए
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
तालुका मोर्शी जिला अमरावती
मध्यप्रदेश की सीमा पर सालबर्डी से डोंगरपावली के बीच जानती खेत परिसर के दोपहर में नितिन विघे, नामक व्यक्ति के खेत में मोर्शी का महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश में जुआ अड्डा चलाता है इस चर्चित युवा अड्डे पर अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने छापा मारा अलीशान होटल की तरह चलाया जा रहा था जुआ अड्डे पर सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध है यहां से अमरावती ग्रामीण पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया परंतु पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुआ अड्डा चालक मोहन निपाने भागने में सफल रहा, पुलिस ने यहां से मोबाइल मोटरसाइकिल सहित ५लाख ५२ हजार ८७० रुपए का माल बरामद किया है, आरोपियों को मोर्शी पुलिस स्टेशन के सुपुर्द किया गया, जिसमें आरोपियों के खिलाफ धारा 445 /2022 कलम 12 मा जु का गुनाह दाखिल किया गया आरोपियों के नाम कुछ इस प्रकार है १ रखबीर दारासिंह टाक, व्हाय 33 वर्ष अनारा तालेगांव तालुका आष्टी जिला वर्धा,२ असरूद्दीन सलीमुद्दीन y37 वर्ष रहवासी ब्रह्मणवाड़ा थड़ी, तालुका चांदुर बाजार जिला अमरावती, ३, पंकज दादाराव भोरखडे वाले 40 वर्ष रहवासी डोंगर पावली तालुका मोर्शी जिला अमरावती,४ नूर अली शमशेर अली वय 44 वर्ष, रा धर्म कांटे के सामने अमरावती,५ विजय दिलीप मोरे 32 वर्ष रहवासी साई कॉलोनी मोर्शी तालुका मोर्शी जिला अमरावती,६ संदीप सुरेश जहकर वय 31 वर्ष निवासी रामदेव बाबा नगर मोर्शी, तालुका मोर्शी जिला अमरावती,७ मोहन प्रकाश निपाने रेवासी मोर्शी तालुका मोर्शी जिला अमरावती,
यह कार्रवाई माननीय अमरावती ग्रामीण पोलिस अधीक्षक श्री अविनाश बारगळ, माननीय अपार पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत सताव उपविभागीय पोलीस अधिकारी मोर्शी निलेश पांडे पुलिस निरीक्षक स्थानीय अपराध शाखा के थानेदार श्री तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में पोलिस उप निरीक्षक नितिन चुलपार सफौ संतोष मूंदाने , बलवंत दभाने पुलिस हेड कांस्टेबल रविंद्र बावने पुलिस कांस्टेबल दिनेश कनौजिया पुलिस कांस्टेबल पंकज फाटे चालक हर्ष घुसे के दल ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया