06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

वीडियो देखें 👇 अमरावती प्रभात टॉकीज के बाजू में भीषण घटना, राजेंद्र लॉज मजदूरों पर इमारत गिरने से चार लोगों की मौत,

0

अमरावती प्रभात टॉकीज के बाजू में भीषण घटना, राजेंद्र लॉज मजदूरों पर इमारत गिरने से चार लोगों की मौत,

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्

वीडियो देखें

👇👇👇👇

30 अक्टूबर 2022 को अमरावती शहर की प्रभात टॉकीज के बाजू में राजेंद्र लॉज की इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हुई अनुमान लगाया जा रहा है कि मलबे में दबे और भी लोग हो सकते हैं आपको बता दें कि बेहद ही पुरानी और जर्जर हो चुकी थी बिल्डिंग लंबे समय से ऊपरी मंजिल का उपयोग हो गया था बंद निचली मंजिल पर थी कई दुकाने थी बिल्डिंग गिरने का सिलसिला काफी पहले से था खतरा बना हुआ था महानगरपालिका पहले भी इमारत खाली कराने दे चुकी थी नोटिस यह बिल्डिंग शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में थी आज दोपहर अचानक ही भरभरा कर गिर पड़ी इमारत जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई 4 मृतकों के नाम कुछ इस प्रकार है 1/मोहम्मद कमर इकबाल मोहम्मद रफीक 35 वर्ष रहमत नगर अमरावती,2/मोहम्मद आरिफ शेख रहीम 35 वर्ष रहमत नगर अमरावती,3/रिजवान शाह शरीफ शेख उम्र 20 वर्ष उस्मान नगर लाल खड़ी अमरावती, 4/रवि परमार वह 42 वर्ष साईं नगर अमरावती, मलबे में मिले एक मृत्यु की पहचान नहीं हो पाई जख्मी अवस्था में राजेंद्र ज्ञानेश्वर कदम 45 वर्ष बनकरवाडी आनंद नगर अमरावती, को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया इमारत गिरने की जानकारी पुलिस दमकल और महानगरपालिका को मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed