06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलिस ने चोरी की एक मोटरसायकल सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार,

0

अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलिस ने चोरी की एक मोटरसायकल सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार,

आइडल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,

आज रविवार दिनांक 6 नवंबर 2022 को अमरावती स्थानीय ग्रामीण पोलिस निरीक्षक तपन कोल्हे उनके मार्गदर्शन में अचलपुर उपविभाग के अंतर्गत एक चोरी की मोटरसायकल का अपराध दर्ज किया गया था उसी दौरान अमरावती स्थानीय अपराध शाखा की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी उसी दरमियान गुप्त माहिती के आधार पर एक खबर मिली की ग्राम उत्तमसरा तालुका भातकुली जिला अमरावती, आरोपी सागर केशवराव जोगदंड वय 24 वर्ष रहवासी उत्तमसरा तालुका भातकुली जिला अमरावती यहां चोरी की हुई मोटरसायकल कम पैसों में आगे वाले व्यक्ति को बेच रहा है और वो चोरी मोटरसायकल उसके घर के सामने खड़ी हुई है इसी गुप्त माहिती के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद जांच शुरू की तो वह मोटरसाइकिल चोरी की निकली उसी वक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद आरोपी ने एक चोरी की मोटर सायकल चुराने की बात कुबूल की मोटरसायकल की कीमत अंजन 25000,/ हजार रुपए के मुद्देमाल के साथ आरोपी को हिरासत में लिया गया आरोपी ने बताया कि यह मोटरसायकल मैंने चांदूर बाजार जयस्तंभ चौक से चुराई थी आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल किया चांदूर बाजार पोलिस स्टेशन में गु रजिस्ट्रेशन नंबर 584 /2022 भा द वि कलम 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था,, फिर आरोपी की जांच पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की गई जिसके बाद 25000 के मुद्देमाल सहित आरोपी को चांदूर बाजार पोलिस स्टेशन के हवाले किया गया

 

यह कार्रवाई माननीय पोलिस अधीक्षक अविनाश बारगळ अप्पर पोलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, स्थानीय अपराध शाखा के पोलिस निरीक्षक, तपन कोल्हे, इनके मार्गदर्शन में पो उप निरीक्षक मूलचंद भांबुरकर, पोलिस हवलदार युवराज मानमोठे,पोना मंगेश लकड़े, पोना स्वप्निल तंवर, चानापोका, कमलेश पाचपोर ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया आगे की कार्रवाई चांदूर बाजार पोलिस स्टेशन की पोलिस कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed