अचलपुर शहर के तीन युवकों की भीषण हादसे में मौत,
अचलपुर शहर के तीन युवकों की भीषण हादसे में मौत,
मध्य प्रदेश भैंसदेही के देढपानी निकट हुआ हादसा,
तेज रफ्तार कार ने दोपहिया वाहन को उड़ाया भीषण अपघात के बाद कार चालक शिक्षक हुआ फरार
आइडिया इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
दिनांक 13 नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश की तहसील भैंसदेही अंतर्गत देढपानी के निकट हुआ कार ने उड़ाया दोपहिया वाहन को दर्दनाक हादसा साथ ही साथ अचलपुर क्षेत्र के तीनों युवकों की भीषण हादसे में मौत हो गई यह घटना मध्य प्रदेश के भैंसदेही तहसील अंतर्गत हुई यह घटना सोमवार की सुबह 11:00 बजे के दरमियान मैं प्रकाश में तेज रफ्तार कार ने दोपहिया वाहन को उड़ाया, जिसके बाद हादसा इतना भीषण था कि दोपहिया सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बता दें कि यह तीनो युवक अचलपुर शहर क्षेत्र के रहने वाले निवासी थे, मेलघाट क्षेत्र का कार चालक शिक्षक घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा, कार का सामने का शो पुरी तरह- से ग्रस्त हो चुका है तीन युवकों की पहचान इस तरह के राजकुमार नागपुरे वय 32 वर्ष येनी पांडरी,अचलपुर अंकुश सूरजलाल पारसकर 32 येनी पांडरी अचलपुर ,तथा अमित भगवान ठाकुर 32 वर्ष वडगांव फतेहपुर अचलपुर, के तौर पर हुई है जानकारी के मुताबिक यह तीनों युवक दोपहिया पर सवार होकर सिकंदरा तहसील के गठन होते हुए काटकोण की ओर जा रहे थे तभी माखला मार्ग पर पेड़ पानी के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी यह हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवक काफी दूर तक रास्ते के किनारे उछलकर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई तीन युवकों को टक्कर मारने वाली कार का क्रमांक mh27 बीबी 71 78 पता चला है, यह कार मेलघाट में रहने वाले एक शिक्षक के नाम पर पंजीकृत है और हादसे के बाद कार चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया था पता चला है कि दो युवक ऑटो चालक थे हादसे का शिकार हुए तीन युवक में से दो युवक परतवाड़ा एवं आसपास के गांव में ऑटो चलाने का कार्य किया करते थे यह तीनों युवक एक दो पहिया पर सवार होकर कहां जा रहे थे इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सहित मेलघाट की सिकंदरा तहसील अंतर्गत गांव के जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग होता है और तहसील के गठन के बाद उपरांत चिखलदरा तहसील के घंटान के काटकुंभ चोरनी डोमा वह चुरणी सहित 52, आदिवासी गांव पड़ते हैं, ऐसे में आने जाने वालों की यातायत जारी रहती है जिन्हें मध्य प्रदेश की सीमा से आना जाना पड़ता है इस पूरे मामले की जांच पोलिस भंवरा द्वारा की जाकर रही है