श्रम विभाग व मड़ियाहूं ब्लॉक द्वारा कैंप का आयोजन किया गया
तजश्रम विभाग व मड़ियाहूं ब्लॉक द्वारा कैंप का आयोजन किया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
शैलेश तिवारी मडियाहूं जौनपुर
जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं ब्लॉक पर मनरेगा श्रमिकों के पंजीयन के लिए श्रम विभाग व मड़ियाहूं ब्लॉक द्वारा कैंप का आयोजन किया गया l
बताते चलें कि 90 दिन पूर्ण किए हुए मनरेगा श्रमिकों का पंजीयन लेबर कार्ड में कराया जा रहा है जिससे वे लोग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं मैं आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकेl
उक्त अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री रीना , श्रम विभाग की टीम के साथ, सीएससी – वी एल ई स्वप्निल मौर्य, रविंद्र कुमार पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहेl