अमरावती,आमदार बच्चू कडू का सडक हादसा, घायल हुए सर और पैर में गंभीर चोट
अमरावती,आमदार बच्चू कडू का सडक हादसा, घायल हुए सर और पैर में गंभीर चोट
आईडीयल इंडिया न्यूज
आरीफ खन पठाण
अमरावती,महाराष्ट्र
अमरावती मे रास्ता पार करते हूए मोटरसायकल सवार ने मारी धडक! अज्ञात मोटर सायकल सवार के धडक मारणे के कारण आमदार बच्चू कडू जखमी हो गये! उनका अमरावती के खाजगी अस्पताल मे इलाज चल रहा है !सुत्रो के माहिती के मुताबिक उनके सर और पैरो पे मार लगी है.!सर पे मार लगणे के कारण सर मे चार टाके लगणे का बाताया जा रहा है! . बच्चू कडू धडक लग्ने के कारण रोड पे डिवैडर पे जा टकराये जिस से सरमे गंभीर चोट लग्ने का बतया जा रहा है.! घटना सुबह 6:30 बजे की बताई जाती है जो वह यह गाड़ी से दूसरे गाड़ी में सवार होने के लिए डिवाइडर क्लास कर रहे थे तभी अचानक एक मोटरसाइकिल सवार ने जबरदस्त धक्का मार दिया जिससे वह घायल हो गए उनका इलाज चल रहा है