टु इन सिटी हार्ट हॉस्पिटल परतवाडा में डॉक्टर अशलेश आर तिवारी हॉस्पिटल के सभी डॉ व कर्मचारीयों का भव्य सत्कार
टु इन सिटी हार्ट हॉस्पिटल परतवाडा में डॉक्टर अशलेश आर तिवारी हॉस्पिटल के सभी डॉ व कर्मचारीयों का भव्य सत्कार
अमन ग्रुप अचलपुर द्वारा भव्य सत्कार समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
शुक्रवार दिनांक 20 जनवरी 2023 को समय शाम 5:00 बजे के दौरान अमन ग्रुप अचलपुर द्वारा परतवाडा बस स्टैंड के सामने स्वास्तिक एलुमिनियम शॉप के पास टू इन सिटी हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स कर्मचारियों का दमदार और धमाकेदार भव्य सत्कार व स्वागत किया गया, एमबीबीएस एमडी डॉ अशलेश आर तिवारी साहब की कार्यप्रणाली को देखते हुए बहुत ही शान व शौकत के साथ अमन ग्रुप अचलपुर द्वारा मिठाई और गुलदस्ता देकर हर्ष के साथ सत्कार किया गया, इस सत्कार समारोह के कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर साहब के पिताजी भी मौजूद थे जिन्हें अपने बेटे पर बहुत ही गर्व महसूस हुआ बेटे के साथ साथ पिता का भी सम्मान के साथ सत्कार किया गया सभी समाज के लोगों की सहायता के लिए हर वक्त तैनात रहने वाले डॉक्टर अशलेश आर तिवारी ने 2023 में टू ईन सिटी हार्ट हॉस्पिटल में अनेक प्रकार की चिकित्सा प्रणाली का कार्य शुरू किया
, जिसमें सभी समाज के लोगों के लिए हार्ट अटैक जैसी खतरनाक बीमारी की लीए अचलपुर परतवाड़ा में मरीज लोगों जो सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी उन मरीजों को इलाज के लिए अमरावती हॉस्पिटलों में रेफर किया जाता था उसी को लेकर उन्होंने एक हॉस्पिटल बनवाया जिसमें विविध प्रकार की मरीजों के लिए सुविधाएं उपलब्ध की है जैसे औषधि मेडिकल वेंटिलेटर कार्डिएक आय ,सी ,सी यु सेवा परमानेंट पेसमेकर , आय सी,डी,/सी ,आर ,टी, बालचिकितया, कार्डियोलॉजी, डिजिटल सब्सट्रंकशन एनजीओग्राफी वाह एनजीओप्लास्टी, जैसी हार्ट के पेशेंट के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं परतवाड़ा टूईन सिटी हार्ट हॉस्पिटल में दिल से संबंधित बीमारी के मरीजों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध की गई है। डॉक्टर अशलेश तिवारी ने कहा कि हमारे हॉस्पिटल तक पहुंचने के बाद हार्ट अटैक मरीज की जान बचाने का प्रयास कार्य किया जाएगा और कहा जल्द ही आने वाले समय में बायपास हार्ट सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएंगी ऐसा डॉ अशलेश आर तिवारी ने आश्वाशन दिया इस भव्य सत्कार समारोह के समय अमन ग्रुप अचलपुर के समस्त समाजसेवक
शोएब अहमद, ख्वाजा सलीम सर, नैयर आलम, राजू कोल्हापुरे, मानिक देशपांडे राजू शर्मा, डॉ सैयद जाहेद अली,,अर्शी अहमद, मोईन खान, शेख आबिद, युसूफ खान, नसीम खान, ठेकेदार फिरोज खान, ख्वाजा तनवीर सर, इमरान सर, मंसूर भाई, मुख्तार उल्ला खान, जहीर सर, सज्जाद सर ,आरिफ सर इकबाल इंजीनियर, पत्रकार सैयद गनी और इमरान शज़र अन्य अमन ग्रुप अचलपुर के सदस्य व समाजसेवक इस सत्कार समारोह के कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित थे