मानव कल्याण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन
मानव कल्याण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन
समाज के दबे कुचले को मुख्यधारा से जोड़ना हमारा कर्तव्य- समाजसेवी प्रमोद जी
आइडियल इंडिया न्यूज़
लवकुश पांडेय कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के दुदही विकासखंड अंतर्गत कोकिल पट्टी गांव में 2022 से लेकर अब तक अनेक सामूहिक विवाह के आयोजन में समाजसेवी प्रमोद जी का बहुत ही अहम भूमिका रही है इनके समाज सेवी संस्थान मानव कल्याण वेलफेयर सोसाइटी कोकिल पट्टी द्वारा समय-समय पर समाज में अनेक प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करता ही रहता है कभी तीर्थ यात्रा में ले जाना तो कभी सामूहिक विवाह के माध्यम से समाज के दबे कुचले लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प किया जाता रहता है प्रमोद जी समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते रहते हैं हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान उनके बातचीत का मुख्य अंश रहा की यह काम करके हमारे अंतरात्मा में बड़ी खुशी मिलती है 24 तारीख के बाद 2023 में इस प्रकार का सामूहिक शादियों का आयोजन है कोकिल पट्टी में प्रमोद जी सामूहिक विवाह भवन का निर्माण भी करा चुके हैं और उसी विवाह भवन में इस प्रकार के कार्यक्रम को संपादित करते रहते हैं समाज के बुद्धिजीवी गण माननीय लोग इनके कार्यक्रमों में खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते हैं वर वधु के आशीर्वाद के समय में भी माननीय लोगों को बुलाकर आशीर्वाद का कार्यक्रम कराना भी इनके मुख्य धारा का अंग हैं
प्रमोद जी ने बताया कि 2022 में कई जोड़े वर वधु को दांपत्य बंधन में शामिल किया जा चुका है आगे का भी इसी प्रकार का लक्ष्य निर्धारित है एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि हमारे यहां कोई भी जाति बंधन नहीं है समाज के हर वर्ग एक साथ मिलकर काम करते हैं और हम मानव मात्र को अपना धर्म मानते हैं धर्म कोई हिंदू मुसलमान सिख ईसाई नहीं होता है धर्म तो मानव से मानव को जोड़ता है,, धारयति इति धर्म ,,जिसको ह्रदय देश में धारण किया जा सके वही धर्म है मानव के कल्याण हेतु मानव वेलफेयर सोसाइटी दिन रात लगी हुई समाज के कल्याण के लिए समाज के मुख्यधारा से जोड़ने में शिक्षा का महत्व है हमारा संस्थान लोगों के शिक्षित होने के लिए प्रयास में लगा हुआ है महिलाओं के उत्थान हेतु भी हम काम कर रहे हैं उनके सामाजिक आध्यात्मिक विकास हेतु हमारा प्रयास जारी है इसी शुभकामना के साथ मानव कल्याण वेलफेयर सोसाइटी कोकिल पट्टी विकासखंड दुदही जनपद कुशीनगर अपने उत्तम कार्य में लगा हुआ है