युवा स्वाभिमान पार्टी धारणी की ओर से नए नियुक्त किए गए,पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया
युवा स्वाभिमान पार्टी धारणी की ओर से नए नियुक्त किए गए,पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया।
आरिफ खान पठान
असिस्टेंट ब्यूरो चीफ
आइडियल इंडिया न्यूज
राशिद खान पठान को अल्पसंख्यांक तालुका महासचिव बनाया गया।
यूवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मा,रवि भाऊ राना तथा मार्गदर्शक मा,खासदार नवनीत जी राना इनके आदेश से अल्पसंक्यांक धारणी तहसील के पदो की नियुक्ति की गई,नियुक्ति के दौरान उपस्तीत मा,धारणी तालुका अध्यक्ष,दुर्योधन जावरकर,उपाध्यक्ष,दयाशंकर पाल, अल्पसंख्यांक तालुका अध्यक्ष, आरिफ खान पठान,समाज सेवक शोएब मेमन युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे, मा,दुर्योधन जावरकर दयाशंकर पाल,अरिफ खान,शोएब मेमन इनके हातो से नियुक्ति पत्र देकर सभी को समानित किया गया।
नए लोगो की नियुक्ति आगे दिए,नामो के नुसार की गई,
शरीक मो,फजहाल सौदागर,अल्पसंख्यांक ता उपाध्यक्ष,
राशिद खान पठान, ता अल्पसंख्यांक महासचिव धारणी
फिरदौस खान, ता, ससिव धारणी
मुजीब अहमद, ता संघटक धारणी
शेख मुश्ताक,रानीगाव,सर्कल अध्यक्ष,
अफजल खान रहीम खान, हरिसाल,सर्कल अध्यक्ष,
साजिद खान घुड़े खान, मोगर्दा,सर्कल अध्यक्ष,
शेख शफीक शेख नासिर,गोंडवाड़ी सर्कल अध्यक्ष,
सरफराज खान अल्ताफ खान बैरागढ़ सर्कल प्रमुख
इन सभी लोगो को समानित कर अल्पसंख्यांक ता,अध्यक्ष आरिफ खान की तरफ से पार्टी में प्रवेश देकर आगे पार्टी के सात पूरे मेहनत और लगन के सात पार्टी के खड़े रहने का कहा गया , शुभ कामनाएं,और बधाइयां दी गई।