अचलपुर रहेमानिया हाय स्कूल एंड जूनियर कॉलेज मे, विद्यार्थियों का मार्गदर्शन शिविर का आयोजन
अचलपुर रहेमानिया हाय स्कूल एंड जूनियर कॉलेज मे, विद्यार्थियों का मार्गदर्शन शिविर का आयोजन
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अचलपुर,
दिनांक 11 फरवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
अचलपुर शहर की मंजिल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का एक दिवसीय भव्य शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में सुविख्यात मार्गदर्शक रिजवान खान सर रहवासी वरुड, जिला अमरावती, ने विद्यार्थियों को सरल भाषा में अति सुंदर मार्गदर्शन किया, विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में उज्जवल भविष्य के लिए लक्ष्य तय करने के गुण बताए गए देश की उन्नति में हम क्या योगदान दे सकते हैं बताया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयदा चांद फातिमा प्राचार्य रहेमानिया हाय स्कूल जूनियर कॉलेज अचलपुर ने की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अचलपुर मंजिल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष खाजा अहमद खान सर, आदिल शहरयार सर, खाजा सलीम सर, सैयद इमरान अली सर, अरशद नबील , मोहम्मद शकील, शोएब अंजुम सर, डॉ मोईन रजा, सज्जाद अहमद सर ,जाकिर शेख सर, ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया, रहेमानिया हाय स्कूल की ओर से उबैद सर, सोहेल मजहर सर, आरिफ सर, काजी सलाउद्दीन सर, नासिर सर शरीफ उल हसन सर, ऐहसान उल्ला खान बाबू ,आदि शिक्षकों ने इस कार्यक्रम के आयोजन में भरपूर सहयोग दिया अचलपुर शहर की रहेमानिया हाय स्कूल, रहेमानिया कन्या हाय स्कूल ,गाजी हाय स्कूल ,गरीब नवाज हाय स्कूल, जिला परिषद उर्दू हाय स्कूल के विद्यार्थियों ने भारी संख्या में उपस्थित रहकर इस शिविर का लाभ उठाया,