प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय पाठशाला के सौजन्य से चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया
प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय पाठशाला के
सौजन्य से चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
ओमप्रकाश गुप्ता खेतासराय जौनपुर
12 फरवरी रविवार का दिन खेता सराय नगर वासियों के लिए वरदानी दिवस के रूप में रहा ! प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय पाठशाला गोरारी, खेतासराय के सौजन्य से चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया! जिसका विषय-वस्तु था “सर्वोच्च सत्ता” !
झाकी का नजारा ऐसा कि क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या महिला, क्या पुरुष झाँकी को निहारने अपने 2 घरों से निकलने को बेताब थे। झाँकी के भव्य उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रहे खेतासराय थाना के अतिथि उप निरीक्षक महोदय । साथ में सह अतिथि रहे- अभय मौर्या शाखा प्रबंधक खेता सराय यूनियन बैंक, ओम प्रकाश जी प्रखंड अध्यक्ष विहिप तथा संजय विश्वकर्मा ब्यापार- मण्डल अध्यक्ष!
सभी अतिथियों का ब्रहमा कुमारी बहनों के द्वारा तिलक एवं हार पहना कर भव्य स्वागत किया गया तथा ईश्वरीय पाठशाला गोरारी, खेतासराय की प्रभारी बी. के. रूही दीदीजी के द्वारा अतिथियों को ईश्वरीय सौगात तथा प्रसाद भेट किया गया।
रैली की शोभा बढ़ाने हेतु जोनपुर, केराकत, अयोध्या, पट्टी नरेन्द्रपुर, धर्मापुर, कोइरीडीरा, मल्हनी आदि स्थानो से ब्रहमाकुमार- ब्रह्मा कुमारी भाई बहने पधारे थे।