_यूपी की जेलों में बंद माफियाओं की मनमानी अब होगी खत्म
यूपी की जेलों में बंद माफियाओं की मनमानी अब होगी खत्म
आइडियल इन्डिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
डीजी जेल एस एन साबत ने 5 तेजतर्रार आईपीएस अफसरों को जेलों को निरीक्षण की सौंपी की जिम्मेदारी,
आईपीएस अधिकारियों की पूरी टीम करेगी यूपी की जेलों का निरीक्षण,
प्रयागराज, चित्रकूट,जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, सोनभद्र, बलिया, मऊ, फतेहपुर और बांदा जेल का होगा निरीक्षण,
10 जिला कारागार को किया गया है चिन्हित,
जेल के भीतर अनुशासनहीनता और अनियमितताओं को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त,
जेल अधीक्षक के साथ-साथ जिला पुलिस के सहयोग से आईपीएस रैंक के अधिकारी करेंगे जेल का मुआयना
12 अप्रैल दोपहर तक निरीक्षण पूर्ण करके रिपोर्ट सौंपेंगे आईपीएस अधिकारी,