डॉ. सौरभ मौर्य बने जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के एनजीओ प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव

डॉ. सौरभ मौर्य बने जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के एनजीओ प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव
आइडियल इंडिया न्यूज़
डॉ उदय शंकर भगत ,वाराणसी/लखनऊ,
रक्तदान के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान स्थापित कर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बने एवं साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सौरभ मौर्य को अब समाजसेवा के साथ-साथ सक्रिय राजनीति में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० रघुराज प्रताप सिंह “राजा भैया” के नेतृत्व में पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से, पार्टी के एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ऋतुराज गिरी “बाबा” द्वारा डॉ. सौरभ मौर्य को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है।
डॉ. मौर्य अब तक 220 बार रक्तदान (जिसमें 55 बार रक्तदान और 165 बार प्लेटलेट दान) कर चुके हैं और अंगदान हेतु संकल्पित हैं। उन्हें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद भी प्राप्त है। समाजसेवा और मानव कल्याण की लंबी यात्रा को राजनीति से जोड़कर जनहित में कार्य करने का उनका संकल्प निश्चित ही प्रदेश और पार्टी दोनों को नई दिशा देगा।
डॉ. सौरभ मौर्य ने इस अवसर पर कहा:
“मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह केवल पद नहीं बल्कि समाज और पार्टी के प्रति एक सेवा का अवसर है। मैं माननीय राजा भैया जी के नेतृत्व में जनहित, जनकल्याण और समाज सेवा की भावना को और अधिक गति दूंगा।”
यह नियुक्ति पूरे प्रदेश के समाजसेवी वर्ग में उत्साह और ऊर्जा का संचार करेगी तथा पार्टी की जड़ों को और मजबूत करेगी।