आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडे सरस को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने के बाद वाराणसी प्रथम आगमन पर किया गया भव्य स्वागत एवं अभिनंदन

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडे सरस को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने के बाद वाराणसी प्रथम आगमन पर किया गया भव्य स्वागत एवं अभिनंदन
सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट व अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद द्वारा किया गया भव्य आयोजन
उत्तर प्रदेश के लगभग 20 जनपदों के अलावा, राजस्थान , उत्तराखंड,मध्य प्रदेश, बिहार ,छत्तीसगढ़, झारखंड से आए वरिष्ठ कवि विद्वान और कवियत्री रहे उपस्थित
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचंद वाराणसी
वाराणसी।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडे सरस को संस्था के दिल्ली कार्यालय में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत जैन, दिल्ली प्रदेश महासचिव मोहित जैन एवं राष्ट्रीय सचिव डॉ राजेश जैन की उपस्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद वाचस्पति द्वारा ‘राष्ट्रीय प्रवक्ता’ का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने के उपरांत उनके चाहने वालों में अपार हर्ष व्याप्त है।
तथा उन्हें अनेक संस्थाओं द्वारा इसके लिए बधाइयां दी जा रही हैं और सम्मानित भी किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 3 अगस्त 2025 रविवार को वाराणसी के तेलियाबाग स्थित अथर्व फैमिली सभागार ए सी हाल में ‘श्रावणोत्सव कजरी काव्य संगम एवं स्मृति सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। जिसमें नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय पांडे जी का भव्य स्वागत एवं सम्मान माल्यार्पण, अंग वस्त्रम ,स्मृति चिन्ह आदि देकर किया गया। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम का उद्घाटन विन्ध्यधाम मिर्जापुर से पधारे योग और आध्यात्मिक गुरु भैरव शरण जी महाराज द्वारा बाबा काशी विश्वनाथ जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
वाणी वंदना कवि सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध ने किया। इस विशिष्ट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार गुप्ता रहे । जबकि अध्यक्षता डॉक्टर ओमप्रकाश द्विवेदी ओम तथा प्रमुख आयोजक सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट के प्रदेश संयोजक और अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद के संस्थापक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक जी रहे।
इस अभिनंदन समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति ने अपने संबोधन में कहा कि संजय पांडे जी के अंदर ,जब से मेरा परिचय हुआ है ,एक अलग ही व्यक्तित्व देखने को मिला है ।
उनके अंदर जन सेवा, समाज सेवा और राष्ट्र सेवा का जो भाव देखने को मिला वह सराहनीय है।छात्र जीवन से लेकर अब तक, ये छात्रों के हक की लड़ाई और अब पत्रकारिता में आने के बाद पत्रकारों के हक की लड़ाई और संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। पत्रकारिता एवं एसोसिएशन के प्रति उनके समर्पित भाव को देखते हुए मैंने ‘राष्ट्रीय प्रवक्ता’ का जो पद और जिम्मेदारी दिया है, मुझे पूरा विश्वास है कि वह उस पर खरे उतरेंगे। सभागार में उपस्थित अनेक जनपदों और प्रांतो से आए हुए साहित्यकारों, विद्वानों, कवियों, लेखकों और कवियत्रीयों द्वारा प्राप्त सम्मान से अभिभूत होकर संजय पांडे ने सबका हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति जी के मार्गदर्शन में हम लोग निरंतर कार्य कर रहे हैं और पत्रकारों के हित में उनके मान सम्मान में हर संभव संघर्ष कर रहे हैं और करते रहेंगे। यही कारण है कि आज यह संस्था लगभग 14 प्रांतों में अपना स्थान और पहचान बन चुका है।
श्रवणोत्सव कजरी काव्य संगम के इस आयोजन में उपस्थित कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं से लोगों को भरपूर आनंदित किया। डा विभा तिवारी,डॉ भारत भूषण यादव ,डॉक्टर संध्या ,विदुषी सहाना, मधुरिमा राय, अमित शर्मा अमित, डॉक्टर शिव प्रकाश साहित्य , कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, सुरेश पांडे मंजुल ,डॉ ओमप्रकाश द्विवेदी ओम ,साध्वी गोल्डन ब्रह्मचारिणी, डॉक्टर जय सिंह अलवरी राजस्थान, अनीश लाल श्रीवास्तव, इंद्रेश दुबे ,अश्वनी जायसवाल लखनऊ ,ईश्वर चंद्र मेहदावली ,विजय चंद्र त्रिपाठी ,भजन गायक राकेश चौबे संगम ,दिनेश दत्त पाठक , सूर्य भान उपाध्याय, डॉ उदय शंकर भगत देहरादून ,मनीष कुमार यादव ,सत्यम कुमार मिश्रा, अनुज प्रताप सिंह अनुज, विवेकानंद चौबे ,मनोज कुमार यादव ,रामकुमार नारद ,कुमार महेंद्र, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध आदि की प्रस्तुति एवं उपस्थिति सराहनीय रही।
कार्यक्रम का संयुक्त संचालन जानी-मानी कवियत्री डॉ विभा तिवारी जौनपुर एवं डॉ शिव प्रकाश साहित्य गाजीपुर ने बड़ी ही कुशलता से किया।
धन्यवाद आभार सोशल एण्ड मोटिवेशनल ट्रस्ट के प्रदेश संयोजक एवं अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के संस्थापक कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक ने किया।