श्री राम जानकी राम लीला समिति का गठन

श्री राम जानकी राम लीला समिति का गठन
राम लीला प्रारम्भ दिनांक 04 से होगा, विजय दशमी दिनांक 09/10/2025 दिन बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजेश कुमार गुप्ता मानीकला जौनपुर
मानी कलाॅ.जौनपुर थाना खेतासराय क्षेत्र के ग्राम मानी कलाॅ बाजार का श्रीराम जानकी मन्दिर के प्रांगण मे श्री राम जानकि राम लीला समिति का बैठक दिनांक 28/09/2025 रात मे रविवार को जय प्रकाश साहू जी के अध्यक्षता मे हुआ और राम लीला सामित के अध्यक्ष राम किशुन सोनकर, उपाध्यक्ष क्मलेश कुमार साहू ,कोषा अध्यक्ष मनोज कुमार चौरसिया,महामंत्री अशोक कुमार ठेकेदार उपमंत्री आदेश चन्द्र कश्यप,सूचना मंत्री ,देबी लाल चौरसिया ,राजेश कुमार अग्रहरि ,संरक्षक भास्कर तिवारी आदि सदस्य गण चुने गए । इस अवसर पर सुनील साहू ,पिन्टू अग्रहरि ,फागू लाल चौरसिया ,लाल्लू मोदनवाल ,राम आसरे अग्रहरि ,रमेश जायसवाल, आदि लोग उपस्थित रहे। राम लीला प्रारम्भ दिनांक 04/10/2025 से होगा और विजय दशमी दिनांक 09/10/2025 दिन बृहस्पतिवार को है। दोपहर तीन बजे से पक्का पोखरा पूरब पूर्व वर्षो की भाति मनया जायेगा । रात मे मंच पर भरत मिलाप होगा ।